एचआईवी एड्स का नाम सुनते ही बड़े-बड़ों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि ये एक लाइलाज बीमारी है। उससे भी बड़ी बात जो इससे जुड़कर सामने आ रही है वो ये कि वर्तमान में इस लाइलाज बीमारी का सबसे ज्‍यादा शिकार युवा हो रहे हैं। ऐसे में इससे जुड़ी अफवाहें भी लोगों को और ज्‍यादा डराने का काम कर रही हैं। ऐसी कई तरह की गलतफहमियां हैं इनके बीच कि एड्स सिर्फ छूने भर से आपको अपने संक्रमण में ले लेता है। ऐसे में सबसे ज्‍यादा जरूरी है ये जानना कि किन चीजों से एड्स नहीं फैलता। आइए जानें क्‍या सब करने से नहीं फैलता है एड्स...।


2 . एक ही जगह हवा में सांस लेने से भी एड्स नहीं फैलता। आपके साथ अगर एक कमरे में कोई HIV या एड्स पीड़ित व्यक्ित बैठा है, तो घबराइए नहीं एक ही जगह सांस लेने से इसका संक्रमण आप तक नहीं पहुंचेगा।

4 . HIV या एड्स पीड़ित के छुए हुए ट्वॉयलेट सीट, टूथब्रश या दरवाजे के कुंडे को छूने से भी ये नहीं फैलता। इस बात को लेकर भी आप पूरी तरह से निश्चिंत रहिए। 

6 . HIV या एड्स पीड़ित किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को गले लगाने, किस करने, हाथ मिलाने या सिर्फ छूने से एड्स नहीं फैलता। ये सब करने से सिर्फ प्यार फैलता है और कुछ नहीं। 

7 . मच्छरों से भी HIV एड्स नहीं फैलता।
वैसे 30 प्रतिशत अफ्रीकी-अमेरिकियों और लैटिन्स का मानना है कि HIV वहां के सरकार की सोची-समझी साजिश है। ये साजिश रची गई है यहां की विशिष्ट जातीय आबादी को कम करने के लिए। इस शक के पीछे कारण ये था कि और लोगों की अपेक्षा एक खास जातीय आबादी के बीच HIV एड्स का संक्रमण ज्यादा देखा गया। इस खास जाति के बीच इसके ज्यादा ज्यादा फैलने का कारण अशिक्षा और असुरक्षा को माना गया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma