Diwali 2020: दिवाली पर दोस्तों को फेसबुक और व्हाॅट्सएप के जरिए बधाई देने जा रहे हैं तो इस बार कुछ अलग अंदाज में करिए। फेसबुक ने इस दिवाली को खास बनाने के लिए अपने यूजर्स को खास गिफ्ट दिया है। यानी कि आप दिवाली पर फ्रेंड्स को नए अवतार में विश कर सकते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Diwali 2020 की विशेज को खास बनाने के लिए आप फेसबुक और व्हाॅट्सएप कर यूज कर सकते हैं। दिवाली से ठीक पहले फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एप्लीकेशन में नए फीचर लाॅन्च किए हैं। जिसके जरिए आप दिवाली को यादगार बना सकते हैं।

फेसबुक का नया दिवाली फीचर
फेसबुक ने इस दिवाली एक नया फीचर लाॅन्च किया है जिसमें यूजर्स अपने अवतार में दोस्तों और रिश्तेदारों को खास तरह से दिवाली विश कर सकते हैं। यही नहीं सोशल मीडिया कंपनी ने कई तरह के चैलेंज की शुरुआत भी की ताकि यूजर्स इसमें खुद को एक्टिव रख सके। फेसबुक ने अपने बयान में कहा, 'यूजर चैलेंज शब्द के साथ इसकी शुरुआत कर सकते है। आपको फेसबुक पर एक नई पोस्ट बनानी होगी फिर उस पर ट्राई इट पर क्लिक करते ही चैलेंज से जुड़ सकते हैंं।

व्हाॅट्सएप पर ऐसे डाउनलोड करें स्टीकर
सिर्फ फेसबुक ही नहीं व्हाॅट्सएप पर भी दिवाली स्टिकर मौजूद हैं। आप चाहें तो दोस्तों को नए स्टिकर से बधाई संदेश भेज सकते हैं। अगर आप WhatsApp स्टिकर चाहते हैं तो नीचे के प्रोसेस को फाॅलो करें।

स्टेज 1: उस व्यक्तिगत चैट या समूह चैट पर क्लिक करें जिसमें आप दिवाली के लिए व्हाट्सएप स्टिकर भेज रहे हैं।

स्टेज 2: उस आइकन पर क्लिक करें जो इमोजीस को इंगित करता है, जो चैट के बगल में स्थित है।

स्टेज 3: स्टिकर आइकन पर क्लिक करें, फिर आप '+' आइकन पर क्लिक करें, जो कि आइकन के दाईं ओर है।

स्टेज 4: वहां कई स्टिकर पैक नजर आएंगे। जिसे आप पसंद करते हैं उसे चुनें और इसे अपने डिवाइस पर डाउनलोड करें।

स्टेज 5: अब, आप डाउनलोड किए गए दिवाली स्टिकर अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari