Diwali 2020: देश में आज दीवाली का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Diwali 2020: दीपावली दीपों का त्योहार है। आज पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है। देश ही नहीं दुनिया में दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि दीवाली के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व, देश के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे। दीवाली स्‍वच्‍छता का भी उत्‍सव है इसलिए हम प्रदूषण से मुक्‍त, पर्यावरण के अनुकूल और स्‍वच्‍छ दीवाली मनाकर प्रकृति का भी सम्‍मान करें।

On the auspicious occasion of #Diwali, I extend my heartiest greetings and best wishes to all the fellow citizens living in India and abroad. May this grand festival of happiness and light bring delight, peace and prosperity to each and every house of our country.

— President of India (@rashtrapatibhvn) November 14, 2020


पीएम मोदी ने देशावासियों को दिवाली की बधाई दी
राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह पर्व हमें मानवता की सेवा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है। आइए संकल्‍प करें कि जिस प्रकार एक जलता हुआ दीपक अनेक दीपकों को प्रज्‍ज्‍वलित कर सकता है, उसी प्रकार से हम समाज के निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशावासियों को दिवाली की बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं।

सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं।
Wishing everyone a Happy Diwali! May this festival further brightness and happiness. May everyone be prosperous and healthy.

— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2020

Posted By: Shweta Mishra