Diwali 2021 : दीपावली के शुभ दिन पर भक्त भाग्य और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इसके साथ ही दीपावली पर तमाम लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को​ गिफ्ट देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अगर अपनों को दिवाली गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखें गिफ्ट आइडिया...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Diwali 2021 : दिवाली 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी की खुशी में मनाया जाती है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के साथ रिश्तेदारों और पड़ोसियों को शुभकामनाओं के साथ मिठाइयां व उपहार भेजने का भी रिवाज है। लोगों का मानना है कि इस खास दिन पर गिफ्ट देने से भाग्य और खुशियों में वृद्धि होती है। ऐसे में इस साल भी ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए बाजार छूट और त्योहारी ऑफर्स से भरे पड़े हैं और लोग भी एक से बढ़कर एक गिफ्ट खरीद रहे हैं। ऐेसे में यहां पर कुछ गिफ्ट आइडिया दिए जा रहे हैं।

ड्राई फ्रूट्स
वहीं ड्राई फ्रूट्स किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं। सूखे मेवे जैसे पिस्ता, काजू, अखरोट, बादाम आदि का एक पैकेट दिया जा सकता है। दिवाली के मौके पर बाजार में आजकल नाॅर्मल बजट में ड्राई फ्रूट्स अवलेबल हैं।

इंटीरियर आइटम
दिवाली रोशनी का त्येाहार होता है। ऐसे में इस खूबसूरत माैके पर अपनों को घर की सजावट की कुछ स्पेशल चीजें भी गिफ्ट में दी जा सकती हैं। इसमें फैंसी हैंगिंग लाइट, झूमर, पेंटिंग, फ्लोटिंग कैंडल जैसे गिफ्ट शामिल हैं।

इंडोर प्लांट
इंडोर प्लांट भी एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है क्योंकि दिवाली के दौरान पॉल्यूशन भी बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में को इंडोर प्लांट्स पॉल्यूशन को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेते हैं। बाजार में कई तरह के इंडोर प्लांट आसानी से उपलब्ध हैं।

Diwali 2021 : जानें इस साल कब है दिवाली का त्योहार, ये है इस पांच दिवसीय पर्व का इतिहास और महत्व
Diwali 2021 : दिवाली के 5 दिन कौन से हैं? यहां जानें धनतेरस से भाई दूज के बारे में

Diwali 2021 : रोशनी के इस त्योहार से जुड़ी ये बातें जानना है जरूरी, खुशियां होंगी दोगुनी

Dhanteras 2021 : 2 नवंबर को है धनतेरस, जानें समय, इतिहास और महत्व के बारे में

Posted By: Shweta Mishra