Market में मिलने वाली fashion accessories काफी high rates पर मिलती हैं. तो क्यों ना इन simple accessories पर पैसे खर्च करने के बजाय इन्हें घर पर ही बना लिया जाए. जरा try कीजिए...


Try out a flowery headbandMaterial required- प्लेन हेयर बैंड, ब्लैक सैटिन रिबन, बीड्स, किसी भी कलर का वेलवेट कपड़ा, ग्लू गन, सिजर्स, थ्रेड एंड नीडल.Step 1- वेलवेट के कपड़े को छोटे-छोटे स्क्वेयर शेप्स में काट लें. स्क्वेयर्स के कॉर्नर्स को काटकर राउंड करें. Step 2- अब स्क्वेयर्स के टुकड़ों को हल्का ट्विस्ट करके फ्लॉवर का शेप दें. इसे थ्रेड और नीडल की हेल्प से नीचे की तरफ से सिल लें. Step 3- सैटिन रिबन को हेयर बैंड की लेंथ के अकॉर्डिंग काटें. अब बनाए गए फ्लॉवर को सैटिन रिबन के एक साइड पर थ्रेड और नीडल की हेल्प से अटैच करें. Step 4- अब इस पूरे रिबन को हेयर बैंड के ऊपर ग्लू गन की हेल्प से नीटली स्टिक करें. Step 5- बीड्स को एक-एक करके बिल्कुल पास-पास रिबन के ऊपर ग्लू गन की हेल्प से चिपकाएं. आपका ब्यूटिफुल हेडबैंड तैयार है.

Posted By: Surabhi Yadav