कल यानि 3 दिसंबर को हमारे आपके चंदा मामा शायद कुछ ज्‍यादा ही खुश थे तभी वो धरती पर ज्‍यादा मुस्‍कुराते और बहुत अधिक चमक बिखेरते नजर आ रहे थे। मौका था सुपर मून संडे। यूं तो यह एक खगोलीय घटना है लेकिन इसके असर से धरती की रात जगमगा उठी। अगर आप इस शानदार नजारे को देखने से चूक गए हों तो कोई बात नहीं क्‍योंकि आपके पास अभी दो और मौके हैं अपने चांद को पास से निहारने के।

सुपर संडे को पूरी दुनिया ने देखी सुपर मून की जगमगाहट
3 दिसंबर 2017 को दुनिया भर में लोगों ने रातभर जागकर सुपर मून का जगमगाता नजारा देखा। सुपर मून के दिन चांद हमारी धरती के सबसे ज्यादा नजदीक होता है। तभी तो वो रोज से काफी बड़ा और और भी ज्यादा चमकीला दिखाई देता है। खगोलविद मानते हैं कि सुपर मून का बेस्ट नजारा इन खास टाइमिंग्स के दौरान ही देखने को मिलता है। जब सनसेट के ठीक बाद चांद उग रहा हो या सुबह के समय जब चांद अस्त होकर सूरज का उदय हो रहा हो।

 

5G इंटरनेट लॉंच करने में भारत लड़ेगा इन 5 देशों से, देखें कौन आता है फर्स्ट?

नासा ने बताई सुपरमून की ट्रायोलॉजी
नासा के मुताबिक इस बार चांद का सुपरमून अवतार ट्रायोलॉजी में आया है। इसका मतलब यह है कि इस बार चांद का सुपरमून अवतार 3 बार दिखेगा। 3 दिसंबर 2017 के बाद अब 1 जनवरी और 31 जनवरी 2018 को चांद सबसे ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा। तो जनाब आपके पास सुपरमून देखने के अब भी दो मौके हैं। तो 1 और 31 जनवरी की रात को चांद का यह नजारा देखने के लिए पूरी तरह से तैयार रहिएगा।

 

आपके स्मार्टफोन से सीक्रेट चुराने वाला App धर दबोचा है गूगल ने

Posted By: Chandramohan Mishra