आपने राजनेताओं के लिए तो इलेक्‍शन यानी कि चुनाव की बात तो सुनी होगी। इसके अलावा किसी भी पद पर खास व्‍यक्‍ति की तैनाती में भी चुनाव होना आम बात है लेकिन क्‍या कभी बर्गर का चुनाव सुना है। शायद नहीं लेकिन इन दिनों दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां पर नंबर वन बर्गर चुनने के लिए इलेक्‍शन हो रहा है। आइए जानें इस बर्गर चुनाव का यह मामला...

दो टीमें बनाई गई
जी हां इन दिनों जापान में बर्गर का चुनाव आयोजित हो रहा है। शायद यह पढ़कर आप थोड़ा हैरान हो रहे हों लेकिन यह बात सच है। यहां पर लोगों के पसंदीदा आइटम बर्गर के लिए चुनाव चल रहा है। जिस बर्गर को सबसे ज्यादा वोट और सपोर्ट मिलेगा वह जापान का नंबर वन बर्गर होगा। खबर आ रही है कि McDonald जापान के सभी मशहूर बर्गर्स की दो टीमें बनाई गई हैं। जिनमें रेड और ब्लू टीमें शामिल हैं। इनमें रेड टीम में  Big Mac और Double Cheese Burgers हैं। वहीं ब्लू टीम की बात करें तो इसमें Fillet-O-Fish और Teriyaki Burger शामिल किए गए हैं।

 


प्रचार-प्रसार हो रहा
इन दो टीमों में से एक-एक विनर कैंडीटेड को सामने ला कर इनका आपस में मुकाबला कराया जाएगा। ऐसे में लोग वहां इस चुनाव को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यहां पर लोग अपने पसंदीदा बर्गर का काफी तेजी से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसके लिए तरह-तरह के पोस्टर्स और वीडियो लोगों के बीच पहुंचाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। लोग बर्गर के चुनाव को लेकर काफी शॉक्ड भी हैं। हालांकि इसके प्रचार वाले वीडियो देखकर लोगों को मजा भी आ रहा है।
इस लड़के ने अपने खून से बनाई है नरेंद्र मोदी की पेंटिंग


यह भी पढ़ें : लड़की से लड़का बना और अब हो गया प्रेग्नेंट
दुनिया वाले जिसे सबसे काला बच्चा कह रहे थे, वो तो कुछ और निकला
Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra