रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ ने मानव रहित रिमोट से संचालित टैंक विकसित किया है। ये टैंक निगरानी करने सुरंग का पता लगाने और परमाणु व जैविक खतरों का सर्वेक्षण करने में सक्षम है। इस टैंक को मुंत्रा नाम दिया गया है और ये देश का पहला मानवरहित टैंक है। जि‍ससे साफ है क‍ि अब भारत ब‍िना सैन‍िक गवाए चीन और पाक‍िस्‍तान को करारा जवाब दे सकता है।


प्रदर्शनी में रखे गए टैंक:दो बख्तरबंद टैंकों को साइंस फॉर सोल्जर्स प्रदर्शनी में लगाया था। इसका आयोजन पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में डीआरडीओ ने अवदी मे कराया था। टैंक का निर्माण और परीक्ष सेना के लिए किया है। इसका इस्तेमाल नक्सल प्रभावित इलाकों में होगा। राजस्थन में हुआ परीक्षण्ा: इन टैंकों का परीक्षण राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों के तेज तापमान में किया गया है। परीक्षण के दौरान सेना ने इस टैंक को सफलापूर्वक संचालित किया। इसमें निगरानी रडार, कैमरा, लेजर रेंज का पता लगाने वाली डिवाइस है।वहीं इससे 15 किलोमीटर की दूरी तक भारी वाहनों का पता लगाया जा सकता है।लंगोट पहन कुश्ती लड़ते पहलवान भूल जाइए, क्योंकि यहां तो फ्रॉक पहनकर WWE रेसलिंग करती है महिलाएं

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra