दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ डूसू के शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में 51 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम में बंद हो गया. देर शाम तक चले चुनाव में चारों सीटों के लिए 11 हजार 285 वोट पड़े जो कुल वोटिंग का 43.62 फीसद है. मतगणना शनिवार को होगी.


आइसा ने बढ़-चढ़कर कर लिया हिस्साइस बार के डूसू चुनाव में आइसा के प्रत्याशियों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स (एफवाईयूपी) के खिलाफ आइसा ने छात्रों के बीच जनमत-संग्रह तक कराया, जिसमें छात्रों ने डीयू प्रशासन के खिलाफ वोट दिया. डीयू में इस वर्ष 1 लाख 17 हजार 546 वोटर हैं. जेएनयू में कम हुआ मतदानजवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव में छात्रों ने जमकर भागीदारी की, लेकिन पिछले वर्ष के मुकाबले वोटों का फीसद कम रहा. इस वर्ष 8053 छात्रों की संख्या होने के बावजूद कुल 56 फीसद मतदान हुआ, जबकि पिछले वर्ष 7000 छात्रों की संख्या होने पर भी जेएनयू में मतदान 58 फीसद था. इस दौरान सभी वामपंथी संगठन ढपली और ढोल के साथ अपने समर्थकों के लिए जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh