- हरि मंदिर बारात घर में आयोजित सम्मेलन में युवकों ने दहेज न लेने की शपथ ली

BAREILLY:

पंजावी सेवा कल्याण समिति की ओर से थर्सडे को पंजाबी वैवाहिक परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर बारात घर में आयोजित कार्यक्रम की शुभारंभ लैंप लाइटिंग व सरस्वती वंदना से की गई। परिचय सम्मेलन में ख्फ्म् युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं, देर शाम तक चले परिचय में क्8 युवक युवतियों ने एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुना। कार्यक्रम के दौरान उप्र। पंजाबी संगठन के प्रदेश संयोजक राम प्रकाश सेठी ने कहा कि परिचय सम्मेलन के जरिए स्वस्थ वार्ता होने से परिवारों को एक दूसरे को करीब से जानने का मौका मिलता है। वहीं, लड़की पक्ष के लोगों को इससे काफी राहत मिलती है।

दूर दराज से शामिल हुए परिवार

वैवाहिक परिचय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा देश के अन्य राज्यों के भी युवक युवतियों ने भाग लिया। जिसमें हल्द्वानी, पिथौरागढ़, अलीगढ़, बुलंदशहर, किछा, मेरठअ और नई दिल्ली, हरियाणा समेत करीब क्0 राज्यों के युवक युवती मौजूद रहे। परिचय सम्मेलन के दौरान दहेज को न और कन्या ही दहेज है जैसे जुमले कहने का साहस युवाओं में दिखाई दिया। कार्यक्रम के दौरान राजकुमार लुनियाल, समिति महामंत्री सतीश लुनियाल, अध्यक्ष डॉ। त्रिलोक चंद्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष लोकेश कालड़ा व अन्य समिति मेंबर्स के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive