पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांथी में एक रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि अब पश्चिम बंगाल को शांति चाहिए स्थिरता चाहिए बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम ममता के बाैखलाहट के पीछे की वजह भी बताई।


कोलकाता (एएनआई)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कांथी पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी इस बात से बौखलाई हुई हैं ​कि बंगाल के लोग उनका खेला समझ गए हैं, इसलिए तृणमूल वाले आजकल झूठ और प्रपंच पर उतर आए हैं। दीदी आपको नंदीग्राम ने बहुत कुछ दिया अब आप नंदीग्राम के लोगों को बदनाम कर रही हो। नंदीग्राम के स्वाभिमानी लोग इस अपमान की सजा आपको इस चुनाव में जरूर देंगे। पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा आपका खैला समझ गया


रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरे आती है। धमाकों से पूरे-पूरे घर उड़ जाते हैं और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है। इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा। जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, लेकिन जब चुनाव आता है तो दीदी कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे। यही इनका खैला है। पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा आपका खैला समझ गया है और इसलिए 2 मई को पश्चिम बंगाल दीदी को द्वार दिखाएगा। आज पश्चिम बंगाल को बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए। बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने उसके साथ निर्ममता दिखाई, दीदी ने आपको ​पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा। बंगाल के किसान मोदी के शब्द लिखकर रखें, 2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी। किसानों के हक के 3 साल के पैसे उनके खाते में जमा करके रहूंगा। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी इसी मिट्टी की संतान की होगीपीएम मोदी ने जनता से वादा किया कि बंगाल में बीजेपी की जो राज्य सरकार आप बनाने जा रहे हैं। इसलिए उसमें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी इसी मिट्टी की संतान की होगी। आजाद की लड़ाई के हर नायक-नायिका को सम्मान देने के लिए पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है। आजादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। दीदी मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही

इसके साथ ही कहा कि दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं, दीदी उन बहनों और परिवारों को जवाब नहीं दे पाई जिनको पहले अंफान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाजों ने लूट लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे। बता दें कि 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे और मतों की गिनती 2 मई को होगी।

Posted By: Shweta Mishra