- मंडे को नगर आयुक्त के आदेश पर जारी हुआ अतिक्रमण व अवैध होर्डिग्स को हटाने का रोस्टर

BAREILLY:

शहर में अतिक्रमण हटाने के बाद भी अतिक्रमणकारी नहीं सुधर रहे हैं। ऐसे में मंडे को नगर आयुक्त ने फिर से नया रोस्टर जारी किया है। आरोपों को दरकिनार करते हुए नगर आयुक्त ने जारी रोस्टर में एक एरिया में पहुंची जेसीबी को एक सिरे से प्रत्येक अतिक्रमण और अवैध कब्जों को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया है। जिसमें किसी तरह की सुनवाई नहीं होने का आदेश दिया है। जिसकी शुरुआत ट्यूजडे से हो जाएगी। निशाने पर सबसे पहले जंक्शन से तांगा स्टैंड के बाएं सुभाष नगर पुलिया तक अतिक्रमण हटाने से होगा। लगातार तीन दिनों तक जेसीबी यहां गरजेगी और अतिक्रमणकारियों के हौसले और कब्जों का ध्वस्त करेगी।

यह है शेड्यूल

डेट स्थल

6 मार्च स्टेशन रोड तांगा स्टैंड से बाएं सुभाष नगर पुलिया तक

7 मार्च बीओबी से माल गोदाम रोड से छाबड़ा होटल तक

8 मार्च सुभाषनगर पुलिया के नीचे तपेश्वरनाथ मंदिर तक

9 मार्च चौरासी घंटा मंदिर से सुभाष नगर रोड बाजपेयी स्वीट तक

12 मार्च कुतुबखाना से आलमगीरीगंज होते हुए मठ की चौकी तक

13 मार्च कुतुबखाना से किला तक

14 मार्च श्यामगंज पुल के नीचे से बारादरी थाना तक

15 मार्च साहू गोपीनाथ स्कूल से श्यामगंज किराना मार्केट तक

16 मार्च सिकलापुर फर्नीचर मंडी से आयुर्वेदिक हॉस्टल तक

18 व 19 मार्च मीरा की पैठ से बीसलपुर चौराहा तक

20 मार्च कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से कुदेशिया फाटक तक

22 मार्च आईजीआरएस का निस्तारण

23 मार्च वार्ड नं 46 गांधी नगर में शिकायत का निस्तारण

24 मार्च वार्ड नं 23 राजेंद्र नगर में शिकायत का निस्तारण

26 मार्च मठ लक्ष्मीपुर तालाब पर अतिक्रमण हटाया जाना

27 मार्च अय्यूब खां चौराहा से चौकी चौराहा तक

28 मार्च अय्यूब खां चौराहा से हिंद टाकीज के पीछे शर्मा पान भंडार तक

31 मार्च वार्ड नं 46 कर्मचारी नगर चौकी से चौधरी तालाब तक व अन्य

Posted By: Inextlive