कोरोना संकट से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। आज शाम चार बजे वित्त मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस होगी और वह इस पैकेज की डिटेल देंगी। वित्त मंत्री की पीसी से पहले बाजार खिल गया है। फिलहाल सेंसेक्स 700 अंक की उछाल पर है।

मुंबई (एएनआई)। कोरोना संकट के चलते देश में पिछले करीब डेढ़ महीने से लगे लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव डाला। ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद हैं। मजदूर बेरोजगार हो गए। मार्केट में काफी घाटा हुआ, जिसके चलते सेंसेक्स में भी गिरावट देखी गई थी। मगर मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जबसे 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया, जब से बाजार में चमक आ गई है। आज शाम चार बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस होगी। वित्त मंत्री पैकेज की डिटेल बताएंगी।

बाजार में दिखी चमक

सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला। अभी तक सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंक का उछाल देखा गया। सुबह 10.50 बजे, यह 32,085.52 पर कारोबार कर रहा था। इसमें 714.40 अंक की बढ़त देखी गई। 31,371.12 के अपने पिछले बंद से यह 32,841.87 पर खुला था और अब तक यह 32,845.48 हाई और 32,931.90 अंक के निचले स्तर को छू चुका है। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 714 अंक की उछाल के साथ 32,085 पर था।

Finance Minister Smt. @nsitharaman will address a Press Conference today, 13th May 2020, at 4 PM in New Delhi.#EconomicPackage#AatmanirbharBharat #AatmaNirbharBharatAbhiyan #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/FmKcItA23C

— Ministry of Finance 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) May 13, 2020

आज शाम 4 बजे वित्ती मंत्री की पीसी

मंगलवार को पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया। हालांकि उन्होंने इसकी डिटेल नहीं बताई। पीएम का कहना था कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसकी पूरी जानकारी देंगी। आज सुबह वित्त मंत्रालय की ओर से ट्वीट किया गया कि, वित्त मंत्री बुधवार शाम 4 बजे आर्थिक पैकेज को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगी।

किसको फायदा-किसको नुकसान

अभी तक बैंकिंग सेक्टर की कंपनियां बढ़त पर चल रही। सबसे ज्यादा फायदा आईसीआईसीआई बैंक को है, जो 6.35 परसेंट की बढ़त पर है। वहीं एक्सिस बैंक 5.29, एसबीआई 4.56 और एचडीएफसी बैंक 4.28 परसेंट के मुनाफे पर चल रहे। इनके अलावा बजाज फाइनेंस 6.23, अल्ट्रा सीमेंट 6.13, टाटा स्टील 4.07, मारुति 3.93 परसेंट बढ़त पर हैं। हालांकि सिर्फ तीन कंपनियां हैं जहां बिकवाली हावी है, उसमें नेस्ले इंडिया सबसे आगे है। नेस्ले इस समय -3.25 परसेंट पर कारोबार कर रहा। वहीं सनफार्मा -1.91 और भारती एयरटेल 0.65 परसेंट घाटे पर चल रही।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari