अभी तक बॉडी मास इंडेक्स बीएमआई का पता हाईट और वेट से लगाया जाता था लेकिन अब चेहरा देखकर भी आपका बीएमआई बताया जा सकेगा.


मॉर्गनटाउन की वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने फेस के मगशॉट को एनालाइज करने के बाद बीएमआई के बारे में जो प्रिडिक्शन किया वह रियल बीएमआई के बेहद करीब था. जानते हैं क्या है पूरा प्रॉसेस...चेहरे से कैसे पता चलेगा बीएमआई: सॉफ्टवेयर के जरिए फेस इमेज में वेट से रिलेटेड सात कंपोनेंट्स को एनालाइज किया जाता है. फेस इमेज में चीकबोन, जॉ विड्थ, फेस लेंथ सहित आईब्रोज और आईज के बीच के एवरेज डिस्टेंस को रीड किया जाता है. कितना सही है प्रिडिक्शन: साइंटिस्ट्स ने 14,500 फेसेज को एनालाइज कर उनके बीएमआई का पता लगाया. इनके बीएमआई रिजल्ट और रियल बीएमआई में दो या तीन प्वॉइंट्स का ही फर्क था. क्या होगा फायदा: इसे ऑनलाइन डेटिंग साइट पर भी यूज किया जा सकता है जहां आप किसी को डेट करने से पहले उसके चेहरे के बेसिस पर बीएमआई जान सकेंगे.
बीएमआई स्टैंडर्ड हेल्थ मेट्रिक फॉर्मूला है जिससे पता लगाया जा सकता है कि आप ओवरवेट हैं या अंडरवेट. किसी के वेट (किलोग्राम में) को उसकी हाईट (मीटर में) के स्क्वेयर से डिवाइड कर उसका बीएमआई निकाला जा सकता है. अगर आपका बीएमआई 30 से ज्यादा है तो आप ओवरवेट हैं अगर आपका बीएमआई 18.5 से नीचे है तो आप अंडरवेट हैं.

Posted By: Surabhi Yadav