-अंकित हत्याकांड के दो बदमाश नहीं चढ़ सके पुलिस के हत्थे

- गिरफ्त से बाहर बदमाशों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

DEHRADUN : अंकित हत्याकांड में गिरफ्त से बाहर बदमाश अकरम व शहजाद पहलवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। जबकि कोर्ट ने कुर्की के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है।

गिरफ्त से बाहर हैं दो बदमाश

बताते चलें कि क्0 सितंबर को बालावाला निवासी सहायक कृषि अधिकारी के घर घुसे हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। विरोध करने पर घर के इकलौते चिराग अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में छह लोगों का नाम सामने आया था, जिसमें पुलिस मास्टर माइंड अखलाक समेत उसके साथी शहजाद, नदीम व साजिद को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अकरम व शहजाद पहलवान पकड़ से बाहर हैं। अकरम ने ही अंकित को गोली मारी थी।

जारी हुआ गैर जमानती वारंट

गिरफ्त से बाहर बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस अंधेरे में ही हाथ पांव मार रही है, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। एसओ रायपुर अबुल कलाम ने मामले में बदमाशों की कुर्की व गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया था। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है, जबकि कुर्की के आदेश फिलहाल पुलिस को नहीं मिले हैं।

Posted By: Inextlive