डेटिंग्स एप्स टिंडर सहित कुछ अन्य एप्लीकेशन बीती रात बंद हो गए। कोई भी यूजर्स इन एप्लीकेशन को एक्सेस नहीं कर पा रहा था। जांच-पड़ताल हुई तो इसका जिम्मेदार फेसबुक निकला।


ऑकलैंड (एपी)। अपने फोन पर अगर टिंडर एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। टिंडर में की जाने वाली सारी गतिविधियों की जानकारी फेसबुक तक पहुंच रही है। इस बात का खुलासा शुक्रवार को हुआ जब टिंडर ने आईफोन में अचानक काम करना बंद कर दिया। यूजर्स काफी परेशान हो गए। जांच-पड़ताल की गई तो पता लगा कि फेसबुक के साॅफ्टवेयर में दिक्कत थी, जिसके चलते टिंडर काम नहीं कर रहा था। सिर्फ टिंडर नहीं स्पाॅटिफाई और पिंटरेस्ट एप्स भी काम नहीं कर रहे थे।फेसबुक ऐसे कर रहा है निगरानी


इसके बाद फेसबुक ने अपने साॅफ्टवेयर डेवलेपमेंट किट (एसडीके) में बग फिक्स किया और एप्स काम करने लगे। वैसे आपको यह सुनकर हैरानी हुई होगी कि फेसबुक के साॅफ्टवेयर अपडेशन से टिंडर कैसे चलने लगा, तो आपको बता दें कि फेसबुक ने एसडीके तकीनक विकसित की है जो एप डेवलपर्स के साथ मिलकर काम करती है। यानी कि आप जब किसी एप्स को पहली बार ओपन करते हैं तो वह आपको फेसबुक के जरिए लाॅग इन करने के लिए कहता है। एक बार आपने यह कर दिया तो उस एप्स पर की जाने वाली सारी गतिविधि पर फेसबुक की नजर रहती है। एप्स का डेटा फेसबुक के पास चला जाता है।

नजर रखने की क्या है वजहएप डेवलपर्स फेसबुक की इस सर्विस से काफी खुश है। उनका कहना है जो डेटा सामने आता है वो एप और फेसबुक दोनों के काम आ सकता है। इससे यह देखा जा सकता है कि लोग विज्ञापनों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, वे इसकी सेवा का उपयोग कैसे करते हैं और इस पर कितना समय खर्च करते हैं। हालांकि मार्च में वीडियो काॅलिंग एप जूम को यही करने पर एक नोटिस दिया गया था। जिसमें उन पर आरोप लगा कि वह यूजर्स का डेटा फेसबुक के साथ शेयर कर रहे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari