-काशी विद्यापीठ हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट

-दीक्षांत मंडप से झूमते-नाचते निकली शोभायात्रा

VARANASI:

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित 'उन्मेष-ख्0क्भ्' के समापन समारोह में बुधवार को कल्चरल प्रोग्राम की धूम रही। इस दौरान विभिन्न हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रोग्राम प्रेजेंट कर खूब वाहवाही लूटी। हॉस्टल का एनुअल फंक्शन 'उन्मेष' के समापन समारोह के पहले कैंपस स्थित दीक्षांत मंडप से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो। अवधेश सिंह व एनएसएस के कोआर्डिनेटरडॉ। बंशीधर पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसमें शामिल छात्र-छात्राएं झूमते नाचते गांधी अध्ययनपीठ तक गए। यात्रा का स्वागत प्रो। श्रद्धानंद ने किया। अध्ययनपीठ के ऑडिटोरियम में आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ चीफ गेस्ट मेयर रामगोपाल मोहले, वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग व चीफ वार्डेन प्रो। योगेंद्र सिंह के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक एकल व ग्रुप डांस की प्रस्तुति कर खूब तालियां बंटोरी। वहीं छात्रों ने कानून व्यवस्था व बेरोजगारी के दंश पर चोट करती हुई 'अंधा कानून' व 'बेरोजगारी' नामक नाटक का मंचन किया। इस मौके पर गत दिनों हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विनर्स को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा बीए, बीएससी व एमएससी में सर्वोच्च मा‌र्क्स हासिल करने वाले चार स्टूडेंट्स को भी पुरस्कृत किया गया। संचालन संयुक्त रूप से डॉ। निशा सिंह, डॉ। विनोद कुमार सिंह व अनामिका वर्मा ने किया।

Posted By: Inextlive