उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। महापौर की 16 में 14 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। जबकि बसपा के सिर्फ दो मेयर प्रत्याशी ही जीते हैं। यूपी के मेरठ और अलीगढ़ के नगर निगमों को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी ने सफलता हासिल की है।


अलीगढ़ और मेरठ में बसपा भारी  अलीगढ़ से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले बसपा कैंडिडेट फुरकान ने 125682 मत हासिल कर चुनाव जीता है। वहीँ दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमार अग्रवाल रहे। इसके बाद मेरठ में मेयर पद के लिए खड़ी हुई बसपा की सुनीता वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीत लिया।कानपुर समेत अन्य जगहों पर भाजपा की जीत
कानपुर नगर से मेयर पद पर प्रमिला पांडेय की जीत हुई है। इसके बाद झांसी से मेयर पद पर जगदीश कुमार सिंघल जीते हैं जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी के बृजेंद्र कुमार व्यास दूसरे नंबर पर लड़ाई में रहे। बता दें कि बीजेपी को झांसी में कुल 77046 वोट मिली हैं। इसके बाद गोरखपुर में मेयर पद पर बीजेपी के सीताराम जायसवाल ने बाजी मारी है। वहीँ दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के राहुल रहे। बता दें कि गोरखपुर में बीजेपी को 146187 वोट मिली हैं।वाराणसी, फिरोजाबाद और सहारनपुर


वाराणसी से मेयर पद पर बीजेपी की मृदुला कांग्रेस की शालिनी को 78,843 वोटों से हराकर विजयी हुईं हैं। बता दें वाराणसी में बीजेपी को कुल 192188 वोट मिले हैं। इसके बाद फिरोजाबाद से मेयर पद पर बीजेपी की नूतन राठौर 9893 वोटों के साथ जीती हैं जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की मशरूर फातिमा 56536 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। इसके अलावा सहारनपुर सीट पर भी बीजेपी भारी रही। वहां बीजेपी के संजीव वालिया 121201 वोटों के साथ जीते हैं, वहीं बसपा के फजलुर्रहमान 119201 वोटों के साथ बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आये। मुरादाबाद, बरेली और मथुरा मुरादाबाद में मेयर के पद पर भाजपा के विनोद अग्रवाल 94677 वोटों से जीते हैं। जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस रिजवान कुरैशी 73042 वोटों के साथ उनका पीछा करते हुए देखे गए। इसके बाद बरेली से मेयर पद पर बीजेपी के उमेश गौतम ने 139127 वोटों के साथ सफलता हासिल की है। वहीं सपा के इकबाल सिंह तोमर उर्फ़ डॉ० आई० एस० तोमर 126343 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा मथुरा की मेयर सीट को भी बीजेपी ने अपने कब्जे में कर लिया है। बता दें कि वहां मेयर पद पर बीजेपी के मकेश 103046 वोटों के साथ जीते हैं जबकि कांग्रेस के मोहन सिंह 80938 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।लखनऊ, गाजियाबाद और फैजाबाद

लखनऊ से मेयर पद पर बीजेपी की संयुक्ता भाटिया 377166 वोटों के साथ जीती हैं। जबकि लड़ाई में उनके साथ सपा की मीरा वर्धन 245810 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। गाजियाबाद में मेयर पद पर बीजेपी की आशा शर्मा ने 282793 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस की डॉली शर्मा 119118 वोटों के साथ लड़ाई में दूसरे नंबर पर रहीं। फैजाबाद से बीजेपी के ऋषिकेश ने 44642 वोटों के साथ मेयर पद पर जीत हासिल की है।इलाहबाद और मथुरा में भी बीजेपी इसके बाद आगरा से मेयर पद पर बीजेपी के नविन जैन और इलाहाबाद से बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता नंदी ने जीत दर्ज की है।

Posted By: Mukul Kumar