- झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 132 हुई, पलामू में अब 8 मरीज

रांची : पलामू में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। ये सभी एक मई को छत्तीसगढ़ से भाग कर आए थे। प्रशासन ने रास्ते में ही रोककर इन्हें क्वारंटाइन में रखा था। गुरुवार को रांची के इटकी यक्ष्मा अस्पताल में हुई जांच में इनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी के साथ पलामू में अब कोरोना के कुल आठ मरीज हो गए हैं। वहीं राज्य में अब कोरोना संक्रमण के 132 मामले हो गए हैं। हालांकि इनमें अबतक 38 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। पलामू में कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार युवकों में दो पलामू के मनातू गांव के और दो नौडीहा के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 21 से 23 वर्ष के बीच है। वहीं पाटन का एक 30 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है।

एक ऑटो पर पहुंचे 17 लोग

प्रवासी मजदूरों का यह जत्था एक मई को छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर कोरिया से भागकर यहां पहुंचा था। ये सभी एक ऑटो पर सवार होकर पाटन की ओर जा रहे थे। ऑटो पर कुल 17 लोग सवार थे। पलामू पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाटन की ओर जाने के दौरान इन्हें रोककर क्वारंटाइन किया था। ऑटो पर सवार सभी 17 लोगों की जांच कराई गई थी, जिनमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव और अन्य 12 की निगेटिव आई है। पूछताछ के साथ तत्काल सभी लोगों को पलामू जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया था। पलामू उपायुक्त ने कहा है कि इन्हें घर पहुंचने से पहले ही रोक कर क्वारंटाइन कर दिया गया था, इसलिए इनके संपर्क में आकर कोई और संक्रमित नहीं हुआ। अगर ये चोरी-छिपे अपने गांव पहुंच जाते तो संक्रमण का दायरा बड़ा हो सकता था। पलामू में इससे पहले लेस्लीगंज के जुरू पंचायत में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये तीनों भी रांची से चोरी-छिपे पलामू पहुंचे थे।

Posted By: Inextlive