- उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर घोषित किया गया था राजकीय शोक

ROORKEE: राजकीय शोक की अवधि समाप्त होने के 24 घंटे बाद तक रुड़की के शहीद चंद्रशेखर चौक पर तिरंगा आधा झुका रहा. स्थानीय लोगों की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई. इसके बाद झंडे को पूर्ण फहराया गया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निगर निगम से स्पष्टीकरण तलब किया है.

अफसरों ने नहीं दिया ध्यान

रुड़की नगर निगम के पास शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक है. चौक पर हमेशा शान से तिरंगा लहराता है. पिछले सप्ताह उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का निधन हो गया. इस पर सरकार ने एक दिन के अवकाश के साथ ही तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा. राजकीय शोक की अवधि सैटरडे शाम की समाप्त हो गई, लेकिन चंद्रशेखर आजाद चौक पर रविवार को भी तिरंगा आधा झुका रहा. मंडे सुबह भी जब यह स्थिति रही तो कुछ लोगों ने नगर निगम कार्यालय में फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा. इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रिेट नितिका खंडेलवाल को इसकी सूचना दी गई. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर निगम अधिकारियों को फोन किया. इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज पूर्ण रूप से फहराया गया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह लापरवाही की इंतेहा है. नगर निगम के पास स्थित इस चौक से अफसर कर्मचारी सभी गुजरते हैं, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया है.

Posted By: Ravi Pal