RANCHI : रिम्स में सोमवार को व्यवस्था एकबार फिर पटरी से उतर गई। रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के स्टाफ्स के कार्य बहिष्कार का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा। ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट में करीब चार घंटे तक मरीजों की रेडियोथेरेपी ठप रही, जबकि यहां उनकी लंबी कतार लगी हुई थी। हालांकि, एचओडी डॉ अनुप के आश्वासन के बाद यहां इलाज शुरु हुआ, पर तबतक कई मरीज वापस जा चुके थे।

परमानेंट करने की कर रहे मांग

ओंकोलॉजी के रेडियोथेरेपी डिपार्टमेंट में दो टेक्निशियन हैं। ये पिछले चार सालों से अनुबंध पर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों टेक्निशियन को परमानेंट करने करा आश्वासन दिया था। लेकिन अबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी। इसी के विरोध में उन्होंने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। दोनों टेक्निशियन ने एचओडी को लंबी छुट्टी पर जाने का भी आवेदन दिया है।

कम पेमेंट करने का भी आरोप

टेक्निशियंस का आरोप है कि उन्हें कांट्रैक्ट के हिसाब से भी पेमेंट नहीं किया जा रहा है। 113 परसेंट डीए की बजाय 72 परसेंट डीए ही दिया जा रहा है। ऐसे में डीए का पैसा कहां जरा रहा है, इसका कोई हिसाब-किताब नहीं है।

Posted By: Inextlive