जाने-माने चित्रकार फ़्रांसिस बेकन की एक पेंटिंग को अब तक की सबसे महंगी कलाकृति का दर्जा मिला है.


न्यूयॉर्क में एक नीलामी के दौरान बेकन की पेटिंग 'थ्री स्टडीज़ ऑफ़ लूसियन फ्रायड' को 14.2 करोड़ डॉलर या क़रीब 900 करोड़ रुपए में बेचा गया.लूसियन फ़्रायड बेकन के दोस्त थे और उन्होंने इस पेंटिंग को 1969 में बनाया था. इसे बेकन की महानतम कलाकृतियों में शुमार किया जाता है.क्रिस्टी नीलामी घर ने बताया कि इसे महज़ छह मिनट तक चली रोमांचक बोली के दौरान बेचा गया.'भावनात्मक रिश्ता'क्रिस्टी की यूरोपीय शाखा में युद्ध के बाद और समकालीन कला के प्रमुख फ़्रांसिस आउटरेड ने कहा कि यह काम वास्तव में मास्टरपीस था और यह मौजूदा पीढ़ी में नीलामी के लिए आई महानतम पेंटिंग में से एक है.उन्होंने कहा कि इससे बेकन और फ़्रायड की दोस्ती के बारे में भी पता चलता है. यह दोनों कलाकारों के बीच रचनात्मक और भावनात्मक संबंधों को समर्पित है.
दोनों कलाकार 1945 में मिले थे और गहरे दोस्त बन गए. उन्होंने कई मौक़ों पर एक दूसरे की पेंटिंग बनाईं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh