-कैंट में सामने आया फर्जीवाड़े का अनोखा मामला, 60 की उम्र हुई हाल में लेकिन वृद्धा पेंशन ले रहे थे छह साल पहले से

-कोर्ट के आदेश पर कैंट पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

VARANASI: लोग भी किस किस तरह से फर्जीवाड़ा कर अपना उल्लू सीधा करते हैं। अब इस फरेब के बारे में भी सुनिए। उम्र म्0 की होने के छह साल पहले से ही वृद्धा पेंशन ली जा रही थी। गुरुवार को इसका खुलासा हुआ तो पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

आरटीआई से हुआ खुलासा

इस फर्जीवाड़े का खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ। जिसके बाद कैंट पुलिस ने चोलापुर के कोहासी निवासी श्याम नारायण पटेल पर सरकारी धनराशि हड़पने, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। कोर्ट ने कोहासी के ही वंशनारायण के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करने के बाद ये आदेश दिया। बताते हैं कि वंशनारायण ने श्याम नारायण पटेल पर आरोप लगाया है कि वह अपनी उम्र से अधिक उम्र दर्शा कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराने के बाद समाज कल्याण विभाग से सोलह अप्रैल ख्009 से वृद्धा पेंशन का लाभ ले रहे हैं। पड़ोसी वंशनारायण को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने समाज कल्याण विभाग से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी तो पता चला कि विभाग के कंप्यूटर में श्याम नारायण की उम्र 7ख् वर्ष दर्शायी गई है। वहीं राशन कार्ड में श्याम नारायण की जन्मतिथि बीस जनवरी क्9भ्भ् है। जिसके हिसाब से श्याम नारायण इस साल म्0 वर्ष के हुए हैं। सारे सबूत हाथ लगने के बाद वंशनारायण ने क्7 अक्टूबर ख्0क्ब् को कार्रवाई के लिए सीडीओ को पत्र लिखा था पर कुछ नहीं हुआ। डीएम व एसएसपी के यहां भी पहुंचे थे। वहां भी कोई सुनवाई न हुई। तब वंशनारायण ने कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

Posted By: Inextlive