VARANASI

कैंट स्टेशन पर चेकिंग के नाम पर चेकिंग स्टॉफ द्वारा यात्री से पांच हजार रुपये छिनैती का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। रेलवे हेल्प लाइन से शिकायत करने के बाद भुक्तभोगी ने छपरा स्टेशन पर स्थानीय जीआरपी को तहरीर दी। झारखंड स्थित पलामू जिला निवासी राणा नौनियार के अनुसार वह ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार होकर कटनी से छपरा जा रहे थे। ट्रेन शनिवार को सुबह 11.09 बजे कैंट स्टेशन (वाराणासी जंक्शन) के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। वह नीचे पानी लेने के लिए उतरे थे। इस बीच प्लेटफार्म पर मौजूद चेकिंग स्टॉफ ने उन्हें घेर लिया। जबरन महिला बोगी में सफर करने का हवाला देते हुए राणा और उनके मित्र को कर्मचारी अर्दब में लेने लगे। उन्हें जबर्दस्ती टीसी ऑफिस लाया गया। आरोप है कि टिकट होने के बावजूद टीसी ऑफिस में राणा रौनियार के जेब में रखा पांच हजार रुपये छीन लिया गया। हताश होकर निकले यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर की। इसके बाद छपरा स्टेशन पर जीआरपी को तहरीर दी। सीआइटी स्टेशन आरके तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive