कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना काल में केंद्र की निष्क्रियता निर्दोष लोगों को मार रही है। इसके साथ ही सलाह देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब फुल लॉकडाउन एकमात्र तरीका है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कोविड-19 में हुई मौतों पर केंद्र सरकार को एक बार फिर से घेरा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्तमान में देश में कोरोना वायरस की वजह से हालात गंभीर हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत सरकार की रणनीति के पूर्ण अभाव के कारण अब कोरोना वायरस के प्रसार के रोकने के लिए लाॅकडाउन एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कोरोना वायरस को इस चरण तक पहुंचने में मदद की, जहां इसे रोकने का अब कोई अन्य तरीका नहीं है। भारत के खिलाफ अपराध किया गया है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता निर्दोष लोगों को मार रही है।

I just want to make it clear that a lockdown is now the only option because of a complete lack of strategy by GOI.
They allowed, rather, they actively helped the virus reach this stage where there&यs no other way to stop it.
A crime has been committed against India.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2021

अंतिम विकल्प के रूप में लॉकडाउन का उपयोग करें
पिछले महीने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे केवल अंतिम विकल्प के रूप में लॉकडाउन का उपयोग करें और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर ध्यान दें। इस बीच भारत ने कोविड-19 मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की क्योंकि पिछले 24 घंटों में 3,57,229 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए। नए मामले आने के बाद भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। वहीं 3,449 नई मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है। वर्तमान में, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 34,47,133 सक्रिय मामले हैं।

Posted By: Shweta Mishra