- बनारस व आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से दो दिनों में गंगा का वॉटर लेवल बढ़ा

- सोमवार की तुलना में मंगलवार को जलस्तर में 30 सेमी की हुई बढ़ोत्तरी, बढ़ाव जारी

VARANASI: पिछले कुछ दिनों से नीचे गिरता गंगा का वॉटर लेवल एक बार फिर से करवट ले रहा है। यह दो दिनों से फिर से बढ़ने लगा है। घाट किनारे रहने वाले लोग अचानक फिर से गंगा के बढ़ते वॉटर लेवल से डरे हुए हैं और ये कयास लगा रहे हैं कि जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में आई बाढ़ इसकी वजह हो सकती है। लेकिन हकीकत यह नहीं है। मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार बढ़ाव की वजह पहाड़ों पर आई बाढ़ नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों में लगातार होने वाली बारिश है। केन्द्रीय जल आयोग के इंजीनियर्स के मुताबिक लगातार कई दिनों से मिर्जापुर, इलाहाबाद, फाफामऊ समेत कई जिलों में हो रही बरसात के कारण गंगा में बढ़ाव हो रहा है।

बढ़ाव अब भी है जारी

सोमवार से गंगा के जलस्तर में हो रहा बढ़ाव मंगलवार को भी जारी रहा। केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार को गंगा अपने वास्तिवक स्तर म्क्.8ब् मीटर से 8ब् सेमी बढ़कर म्ख्.म्8 मीटर पर बह रही थी। यह लेवल मंगलवार को इससे भी ऊपर बढ़ गया और सुबह आठ बजे तक गंगा का वॉटर लेवल म्ख्.98 मीटर दर्ज हुआ। इस बारे में केन्द्रीय जल आयोग के इंजीनियर्स का कहना है कि अमूमन इतना बढ़ाव बहुत ज्यादा नहीं माना जाता है लेकिन इस बरसाती सीजन में गंगा का जलस्तर बढ़ना चिंतनीय है। केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक धीमी गति से होता यह बढ़ाव ज्यादा वक्त तक नहीं रहेगा।

Posted By: Inextlive