टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली किसी भी मामले में अपनी निष्‍पक्ष राय रखने में हमेशा से सबसे आगे रहे हैं। इस बार भी उन्‍होंने कुछ ऐसा ही किया। पुणे में टीम इंडिया के सामने ऑस्‍ट्रेलिया की जीत पर गांगुली ने अपनी राय दी। यहां अपनी राय में वह विराट कोहली के बारे में जो बोल गए उसने हर क्रिकेट प्रेमी के कान खड़े कर दिए हैं। आइए देखें क्‍या बोला दादा ने उनके बारे में।


ऐसा बोले गांगुली मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर गांगुली ने कहा कि इस पूरे सीजन में कोहली ने अपने बल्ले से खूब रन बनाए हैं। उन्होंने विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक के बाद एक शतक जड़ते देखा है। उनका ऐसा मानना है ऐसा तो सचिन भी नहीं कर पाए थे। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने पुणे के मैच को बचाने की पूरी कोशिश की। पढ़ें इसे भी : धोनी ने राह चलते पहचाना चायवाले दोस्त को, गले लगाया और ले गए होटलये हो सकता है कारण


आगे गांगुली ने कहा कि कोहली भी आखिर इंसान हैं। उनके लिए भी कोई दिन खराब हो सकता है। पुणे टेस्ट भी उनके कॅरियर के खराब दिनों में से एक था। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि पहली पारी में उन्होनें ऑफ स्टम्प के बाहर जा रही गेंद पर एक ढिला शॉट खेला। इस वजह से उन्हे अपना विकेट गंवाना पड़ा।पढ़ें इसे भी : विराट कोहली से पंगा मत लेना, ऐसा क्यों कहा हरभजन सिंह नेदी ये सलाह भी

सिर्फ यही नहीं इसके साथ ही गांगुली ने उनको एक सलाह भी दी। वो ये कि पहली पारी में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ दिखाई गई टेक्नीक को अपनाना चाहिए था। ऐसा करना उनके लिए बेहतर साबित होता। पढ़ें इसे भी : अफगान क्रिकेट टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma