सरकार ने जीएसटी दरों को लेकर जारी कंफ्यूजन के मद्देनजर जारी किया यह मोबाइल ऐप।

देशभर में लागू जीसटी की विभिन्न दरों को लेकर ऊहापोह दूर करने के लिए सरकार ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की ओर से लॉन्च किए गए जीएसटी रेट फाइंडर नाम के ऐप में गुड्स एंड सर्विसेज पर दरों की पूरी लिस्ट दी गई है।


ऐप में विभिन्न दरों के मुताबिक वस्तुओं को 7 कैटेगरी में बांटा गया है। 0 परसेंट, 0.25 परसेंट, 3 परसेंट, 5 परसेंट, 12 परसेंट, 18 परसेंट और 28 परसेंट। इसी तरह, सेवाओं को 5 कैटिगरी में बांटा गया है। 0 परसेंट, 5 परसेंट, 12 परसेंट, 18 परसेंट और 28 परसेंट। इसके साथ ही, अगर किसी खास वस्तु एवं सेवा पर लागू जीएसटी दर की जानकारी पाने के लिए सर्च ऑप्शन भी दिया गया है। यहां गुड्स एंड सर्विसेज के नाम पर सर्च कर उस पर लागू जीएसटी दर का पता किया जा सकता है।


पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को चूना लगाना होगा बंद, ये है नया दमदार तरीका

जीएसटी दरों के लिए मोबाइल ऐप
ज्यादातर लोग इस ऐप को बढिय़ा बता रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह सीबीईसी की वेबसाइट पर पड़े पीएडीएफ  फाइल का ही ऐप वर्जन है और कुछ नहीं। हिमांशु गुरनानी ने ऐप को 5 स्टार रेटिंग देते हुए लिखा है। 'पेचिदगियां सुलझाने और पारदर्शिता लाने के लिए सरकार का बेजोड़ प्रयास। आसानी से लागू करने की दिशा में अच्छा कदम। हालांकि, एकांश बंसल ने इसे बेकार ऐप बताते हुए महज एक स्टार दिया।

ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हैं और पैसा वापस चाहिए तो जानें RBI के नए नियम

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra