न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गियुलियानी के एक बयान ने पूरे अमेरिका को सकते में ला दिया. उन्‍होंने यह कहकर अमेरिका में राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिका से प्यार नहीं करते उन्‍होंने कभी अमेरिका से प्‍यार नहीं किया है. इसके पीछे मुख्‍य वजह उनकी परवरिश है. उनकी इस टिप्पणी को व्हाइट हाउस ने भयावह करार दिया है.

आलोचक बनना सिखाया गया
न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गियुलियानी चंदा जुटाने के लिए मैनहट्टन के 21 क्लब में आयोजित रात्रिभोज में शरीक थे. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं इस पर यकीन नहीं करता और मैं जानता हूं कि यह कहना भयावह है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि राष्ट्रपति अमेरिका से प्यार करते हैं. इसके पीछे उन्होंने पूरी वजह भी बतायी है. गियुलियानी ने कहा, "राष्ट्रपति ओबामा की परवरिश एक ऐसे माहौल में हुई है, जहां उन्हें अमेरिका का आलोचक बनना सिखाया गया था. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ यह अंतर है."

वह एक सफल प्रमुख नहीं
हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ओबामा एक देशभक्त हैं. व्हाइट हाउस के अवर प्रेस सचिव एरिक स्कल्ट्ज ने कहा, "उन्होंने जो कहा, उसमें से एक बात पर मैं सहमत हूं कि उनके द्वारा कही गई यह बात भयावह थी." लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने गियुलियानी की बात का समर्थन किया है. जिंदल ने कहा कि वह गियुलियानी की उस बात से पूरी तरह से सहमत है जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस्लामिक स्टेट से मिली धमकियों का सच भी नहीं बता पाए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर ओबामा ने साबित कर दिया है कि अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में वह एक सफल प्रमुख नहीं हैं. वह बस इस पद रहकर अपना समय पूरा कर रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh