- 72 दिन में 4500 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा सोने का 5ावलॉकडाउन के पहले ये था 5ाव

- 72 दिन में 4500 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा सोने का भाव

लॉकडाउन के पहले ये था भाव

41,900 रुपये प्रति दस ग्राम 21 मार्च को था सोने का भाव

34,500 रुपये किलोग्राम 21 मार्च को था चांदी का भाव

अनलॉक-1 में भाव

47,500 रुपये बुधवार को थे 10 ग्राम सोने का भाव

48,600 रुपये किलोग्राम बुधवार को रहा चांदी का रेट

- 20-25 परसेंट ही ज्वैलरी शॉप से इस समय हो रही है नए ज्वैलरी की खरीददारी

- 60 से 70 परसेंट कम हो गई है मीरगंज सर्राफा मंडी में ज्वैलरी की मेकिंग

लॉकडाउन ने वैसे तो हर ट्रेड के बिजनेस की कमर तोड़ दी है, लेकिन अगर ज्वैलरी मार्केट की बात करें तो अनलॉक-1 में मार्केट ओपेन होने के बाद भी बिजनेस 10-20 परसेंट नहीं रह गई है। जिसका सबसे बड़ा कारण इस समय रिकार्ड तोड़ हाईएस्ट रेट पर पहुंचा सोने का भाव है। जिसने लॉकडाउन शुरू होने के बाद अब तक 4,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक की छलांग लगाई है। जिसकी वजह से इस समय सोने का भाव 47,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है।

ज्वैलरी मार्केट ओपेन, लेकिन कस्टमर हैं गायब

लॉकडाउन में एक तरफ जहां पहले ही हर किसी की इकोनॉमी पूरी तरह बिगड़ चुकी है, ऐसे में आसमान पर पहुंचा सोने का भाव सर्राफा बाजार और मंडी की समस्या बढ़ा रहा है। स्थिति ये है कि इस समय ज्वैलरी खरीदने वाले कम, बल्कि ज्वैलरी बेचने वाले ज्यादा निकल रहे हैं। चौक के सर्राफा कारोबारी इस नई समस्या से परेशान हैं। एक तरफ इकोनॉमिकल प्रॉब्लम तो दूसरी तरफ सोने के बढ़े हुए भाव में कुछ ज्यादा लाभ के चक्कर में लोग घरों में रखी पुरानी ज्वैलरी बेचना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं।

बाहर से नहीं आ रहा है माल, मेनुफैक्चरिंग है बंद

- बाम्बे, कोलकाता, कोयम्बटूर, मेरठ, आगरा से नहीं आ रही है ज्वैलरी

- बाहर से आ रहे माल पर जीएसटी भी लग रही है

- माल की खपत इस समय बहुत कम हो गई है

सर्राफा मंडी और ज्वैलरी मार्केट में इस समय बिजनेस बस नाम मात्र का ही रह गया है। दुकानदार से लेकर कारीगर सब परेशान हैं। दुकानें खुल रही हैं, लेकिन कस्टमर नहीं हैं। मीरगंज सर्राफा मंडी शाम छह बजे बंद हो जा रही है।

कुलदीप सोनी

अध्यक्ष, प्रयाग सर्राफा एसोसिएशन

इस समय सोने का भाव हाईएस्ट रेट पर है। जिसकी वजह से लोग सोना खरीदने से पीछे हट रहे हैं। वहीं लोगों की परचेजिंग पॉवर भी खत्म हो गई है। पुरानी ज्वैलरी लोग ज्यादा बेचने आ रहे हैं, जिन्हें जानते हैं, उनकी ही ज्वैलरी ली जा रही है।

दिनेश सिंह

सर्राफा कारोबारी

Posted By: Inextlive