अगर आप अपने भविष्‍य को लेकर काफी क्‍यूरियस रहते हैं तो अब गूगल इस समस्‍या का समाधान निकालने आ गया। दुनिया की दिग्‍गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने fortune-telling app लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह आपके फ्यूचर को प्रिडिक्‍ट कर सकेगा।

ऐसे पूछ सकते हैं सवाल
रिपोर्ट के मुताबिक, जो यूजर्स क्वेश्चन पूछना चाहते हैं। वे गूगल का fortune-telling एप खोल लें। इसके बाद कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं। गूगल आपके पुराने सर्च डाटा की जांच-परख करेगा। फिर उसके हिसाब से ही आंसर दे सकेगा। हालांकि यह जितना आसान लग रहा, उतना है नहीं। जैसे कि आप Will I be ever united with my family', 'Will humans ever stop fighting' और 'Is there a place where they will accept me'  जैसे क्वेश्चन पूछेंगे तो यह आपके पिछले सर्च किए हुए डाटा को फिल्टर करके उपयुक्त आंसर दे देगा।

पता चल जाएगा भविष्य
यूजर्स द्वारा एक बार क्वेश्चन सेलेक्ट करते ही आपको प्रिडिक्ट मॉय फ्यूचर बटन पर क्िलक करना होगा। और यह सीधे वह पेज खोल देगा जहां आपको आंसर मिलेगा। वैसे यह आंसर थोड़े हार्डहिटिंग हो सकते हैं। क्योंकि यहां आपको भविष्य नहीं कुछ और दिखेगा। दरअसल Google Fortunetelling का मकसद यूरोप में चल रहे माइग्रेशन क्राइसिस के बारे में अवेयर कराना है। गूगल इंजन का यह एक इनोवेटिव तरीका है ताकि बड़े पैमाने पर हो रहे रिफ्यूजी क्राइसिस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल सके। यूजर्स इसमें पैसे भी डोनेट कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari