- 12 से 17 नवंबर तक ऑर्गनाइज होंगे मैचेज

- वहीं तीन दूसरे गेम्स के ट्रायल के बाद चुनी जाएगी टीम

GORAKHPUR: गोरखपुर में नेशनल गेम्स की मेजबानी का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है। धीरे-धीरे खत्म हो रहे इस गेम में एस्ट्रोटर्फ ने दोबारा जान फूंक दी है। जूनियर स्टेट कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज करने के बाद गोरखपुर अब सीनियर नेशनल मेल टूर्नामेंट की भी मेजबानी करेगा। 12 से 17 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियों का दौर तेज हो चुका है और खिलाडि़यों को ठहराने के साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है। इस गेम का हिस्सा मेजबान गोरखपुर के खिलाड़ी भी बन सकें, इसके लिए सेलेक्शन ट्रायल ऑर्गनाइज कर यूपी की टीम में सेलेक्शन के लिए खिलाड़ी भेजे जाएंगे। आरएसओ अरुणेंद्र पांडेय ने बताया कि दो नवंबर को सिर्फ गोरखपुर के लिए टीम चुनी जाएगी, जबकि मंडलीय टीम का सेलेक्शन चार नवंबर को होगा।

कबड्डी, वॉलीबॉल और जूडो का ट्रायल

आरएसओ ने बताया कि हॉकी की गोरखपुर मेजबानी कर रहा है, लेकिन दूसरे शहरों में ऑर्गनाइज किए जाने वाले मुकाबलों में भी गोरखपुर मंडल की टीम हिस्सा लेगी। इसके लिए भी सेलेक्शन ट्रायल ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं। इसके लिए जिले का ट्रायल सात नवंबर को ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसमें गोरखपुर जिले की कबड्डी, वॉलीबॉल और जूडो की टीम चुनी जाएगी। वहीं आठ नवंबर को मंडलीय ट्रायल होगा, जिसमें सेलेक्ट होने वाले खिलाडि़यों को पार्टिसिपेशन का मौका मिलेगा।

यह है इवेंट शेड्यूल

गेम - जिला ट्रायल डेट - मंडलीय ट्रायल - इवेंट

सीनियर मेल कबड्डी - 7 नवंबर दोपहर 2 बजे से - 8 नवंबर 12 बजे से 12 से 14 नवंबर तक सहारानपुर में

सीनियर हॉकी - 2 नवंबर दोपहर 2 बजे से- 4 नवंबर सुबह 11 बजे से 12 से 17 नवंबर तक गोरखपुर में

वॉलीबॉल - 7 नवंबर दोपहर 2 बजे से 8 नवंबर 12 बजे से 14 से 17 नवंबर तक बांदा में

जूडो - 7 नवंबर दोपहर 2 बजे से 8 नवंबर 12 बजे से 15 से 17 नवंबर तक बरेली में

Posted By: Inextlive