Sanjay nearly drives off with a real revolver while shooting a scene for Department .

जितना गहरा रिश्ता बाइक का जॉन अब्राहम के साथ है, लगता है उतना ही गहरा रिश्ता संजू का बंदूकों के साथ है. बांद्रा में डिपार्टमेंट की शूटिंग के दौरान वो असली रिवॉल्वर के साथ सडक़ पर निकलने वाले थे लेकिन खुशकिस्मती से उन्हें वक्त रहते रोक दिया गया.


ये वाकया हुआ महबूब स्टूडियो में. रामगोपाल वर्मा की फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ रीयल लेकिन अनलोडेड गन का इस्तेमाल किया गया था.  सोर्स के मुताबिक, ‘एक बड़े सीन की शूटिंग के बाद एक फाइटर ने रिवॉल्वर गलती से गाड़ी की पिछली सीट पर  छोड़ दी थी. उसे पता नहीं था कि अगले सीन की शूटिंग के लिए गाड़ी संजय ले जाने वाले हैं. अगले सीन की शूटिंग सडक़ पर होनी थी. संजय भी पिछली सीट पर मौजूद इस खतरे से वाकिफ नहीं थे.’


State of panic


सोर्स ने बताया, ‘जब संजय गाड़ी लेकर निकल गए तब रिवॉल्वरों की गिनती की गई जहां एक रिवॉल्वर कम थी. यह खबर मिलते ही वहां हडक़म्प मच गया.’ सोर्स के मुताबिक, ‘जल्द ही उन्हें पता लग गया कि रिवॉल्वर संजय के साथ गाड़ी में ही है. वे घबरा गए कि कहीं कोई पैट्रोलिंग करता पुलिसवाला उनसे रिवॉल्वर के पेपर दिखाने को न कहे, जिसे नहीं पता होगा कि संजय शूटिंग कर रहेहैं.

यूनिट के दो मेंबर्स को तुरंत उनके पीछे गन लेने के लिए जाना पड़ा. इस दौरान कैमरा संजय को रिकार्ड कर रहा था पर यूनिट वालों के पास ऐसा करने के अलावा और कोई चारा भी नहीं था. पहले तो शूटिंग में डिस्टर्बेंस से सबको काफी गुस्सा आया लेकिन जब संजय, रामू और बाकी लोगों को वजह मालूम पड़ी तो उन्होंने इसकी जरूरत को समझा. सोर्स के मुताबिक, ‘हमने शूटिंग के लिए असली रिवॉल्वर के इस्तेमाल की परमिशन ली थी.’ एक्शन कोरियोग्राफर जावेद ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं दिया. सोर्स ने इसका रीजन बताया, ‘असली रिवॉल्वर का इस्तेमाल एक सीरियस मैटर है और खुद मुसीबत में पड़ जाने के डर से कोई भी इस पर कमेंट करने से बचना चाहेगा.’

Posted By: Garima Shukla