ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी का कहना है कि वह अमेरिका के साथ बातचीत का समर्थन करते हैं लेकिन अमेरिका को पहले अपने प्रतिबंधों को हटाना होगा। बता दें कि अमेरिका पर बनाने के लिए ईरान आये दिन होर्मुज की खाड़ी में विदेशी जहाजों को अपने कब्जे में ले रहा है।


तेहरान (एएफपी)। अमेरिका और ईरान के बीच तल्खी अब कम होती नजर आ रही है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि तेहरान अमेरिका से बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन वाशिंगटन को सबसे पहले अपने प्रतिबंधों को हटाना होगा। मीडिया को संबोधित करते हुए रूहानी ने कहा, 'ईरान किसी भी बातचीत के लिए तैयार है, अगर अमेरिका भी बातचीत की चाह रखता है तो उसे हमारे देश से सबसे पहले अपने प्रतिबंधों को हटाना चाहिए।' रूहानी ने कहा कि अमेरिका फिर से परमाणु समझौते पर लौटेगा या नहीं, इस बात की परवाह किए बिना भी ईरान बातचीत के लिए तैयार है।अमेरिका ने चीन की सरकारी ऑयल कंपनी पर लगाया प्रतिबंध, ईरान से तेल आयात पर मिला खामियाजाईरान के विदेश मंत्री को मिला ट्रंप से मिलने का ऑफर
बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने सोमवार को बताया कि एक अमेरिकी सांसद ने उन्हें व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया। पिछले साल मई में परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर आने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ईरान पर नई शर्तो के साथ परमाणु समझौता करने का दवाब डाल रहा था, इसके लिए ट्रंप ने कुछ दिनों पहले ईरानी नेताओं के साथ सीधी बातचीत के लिए पेशकश भी रखी थी लेकिन ईरान इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगा दिया। अब ईरान अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए खाड़ी में आये दिन विदेशी जहाजों को पकड़ रहा है। एक महीने के भीतर वह तीन विदेशी जहाजों को पकड़ चुका है।

Posted By: Mukul Kumar