VARANASI

अदालत में एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बहस करने वाले अधिवक्ता सोमवार को कुछ बदले मिजाज में रहे। न कोई मुकदमा न कोई बहस सिर्फ रंग-गुलाल और मौज-मस्ती का माहौल। मौका था दी बनारस बार एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को दीवानी कचहरी परिसर में होली मिलन समारोह आयोजन का। इसमें माहौल जबरदस्त होलियाना रहा। अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी हुआ। इसमें हास्य कवियों ने जहां अपनी रचनाओं के जरिए लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया वहीं देश के प्रति गंभीर संदेश दिया। इलाहाबाद से आए रचनाकार डॉ। शैलेष गौतम, यश मालवीय, कानपुर के कमलेश द्विवेदी, श्रीरंग पाण्डेय, रूद्रनाथ त्रिपाठी, नागेश शांडिल्य, फकरुद्दीन खान प्रमोद श्रीवास्तव आदि ने रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज समेत म्7 अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को उपाधि दी गयी थी। इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के ज्वाइंट रजिस्ट्रार विकास कुंवर श्रीवास्तव, बार कौंसिल सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी, हरि शंकर सिंह, श्रीनाथ त्रिपाठी, सेंट्रल बार अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी, एडीजे मो। असलम, एसके सिंह, अश्वनी दूबे, सीजेएम अभय श्रीवास्तव, न्यायाधीश राकेश त्रिपाठी, रेलवे मजिस्ट्रेट पवन शुक्ला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनारस बार के अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन महामंत्री नित्यानंद राय ने किया।

Posted By: Inextlive