6 जुलाई 2016 यानि इस साल की ईद से ठीक एक दिन पहले तय कार्यक्रम के अनुसार सलमान खान की फिल्‍म सुल्‍तान रिलीज हो गयी है। ईद रिलीज को पिछले कई साल से सलमान ने अपने नाम बुक कर रखा है और इस दिन रिलीज होने वाली हर फिल्‍म शानदार बिजनेस कर रही है। ऐसी ही कुछ उम्‍मीद सुल्‍तान से भी है और ये फिल्‍म उस दिशा में बढ़ती दिखाई दे रही है। आइये जानें कि कौन से हैं वो खास रिकॉर्ड जो सुल्‍तान की रिलीज के साथ टूटने का सिलसिला शुरू होने की उम्‍मीद है।

 

बंपर ओपनिंग का रिकॉर्ड
वैसे तो सलमान की पिछली दो फिल्मों 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' को भी जबरदस्त ओपनिंग मिली थी, लेकिन ये दोनों फिल्में आमिर खान की 'पीके' और शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' के फर्स्ट डे कलेक्शन से पीछे रही थीं। दोनों फिल्में पहले दिन 44 करोड़ के रूपये के ऊपर कमाई वाली फिल्में बनी थीं। इस बार उम्मीद है कि सलमान 'सुल्तान' के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ पायेंगे। फिल्म पहले ही देश में 40 करोड़ के ऊपर कमाई कर चुकी है और विदेश में भी उसे अच्छी ओपनिंग की खबर मिल रही है। हालाकि विदेश से आंकड़े आना अभी बाकी हैं, पर अगर ये कमाई पांच करोड़ के आसपास भी हुई सलमान पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ कर आगे निकल जायेंगे।

कामयाब र्स्पोटस फिल्म का रिकॉर्ड
हालाकि देश में र्स्पोटस पर बेस्ड फिल्में बेहद पसंद की जाती रही हैं। चाहे वो शाहरुख की 'चक दे इंडिया' हो, फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग' हो या फिर प्रियंका की 'मैरी कॉम' हो, लेकिन इसमें भाग मिल्खा के अलावा कोई फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी नहीं बन सकी ऐसे में कुश्ती पर आधारित सलमान की ये फिल्म स्पोर्टस पर बनी फिल्मों में सबसे कामयाब फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

10 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में
सलमान की अब तक नौ फिल्में 100 करोड़ क्लब को पार कर चुकी हैं। अब सुल्तान के साथ वो 10वीं सौ करोड़ की फिल्म देने को तैयार हैं ऐसे में वो पहले सुपर स्टार हो जायेंगे जिनकी लगातार 10 फिल्मों ने सौ करोड़ का बिजनेस पार करने का कमाल किया। इस तरह वो एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे जिसके जल्दी टूटने का चांस नहीं है।

बन सकता है 500 करोड़ का क्लब
जी हां हालाकि 'बाहुबली' ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का कीर्तिमान बनाया है लेकिन अभी तक कोई भारतीय और बॉलीवुड फिल्म 500 करोड़ की कमाई करने का रिकॉर्ड नहीं बना सकी है पर फिल्म ट्रेड विशेषज्ञों की माने तो 'सुल्तान' ये रिकॉर्ड बना सकती है और सलमान के जरिये 500 करोड़ का नया क्लब बन सकता है। विशेषज्ञों ने फिल्म के भारत में 380 करोड़ के करीब और विदेश में 120 करोड़ तक की कमाई करने की भविष्यवाणी की है।

सलमान के साथ अनुष्का भी बेड़ा पार
अगर 'सुल्तान' 500 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेती है तो सलमान के साथ अनुष्का का भी बेड़ा पार हो जायेगा। इससे पहले दीपिका पादुकोण ने एक साल में 500 करोड़ की कमाई वाली फिल्मों की हिरोईन होने का कमाल किया था पर इसके लिए उन्होंने एक साल पांच फिल्में की थीं, लेकिन अनुष्का एक ही फिल्म से इस क्लब की हिरोइन बन जायेगी। उनकी पिछली फिल्म 'पीके' भी 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।  

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Molly Seth