व्‍हाट्सऐप आज लोगों की पहली जरूरत में शुमार हो चुका है। हर कोई खुद को आज व्‍हाट्सऐप की मदद से अपडेट रखना चाहता है। रोजाना अलग प्रोफाइल पिक रोज का अलग स्‍टेटस दिन की हर छोटी-बड़ी बात की दोस्‍तों से शेयरिंग। ऐसे में आपकी हर निजी और सार्वजनिक बातें आपके व्‍हाट्सऐप पर होती हैं। वहीं क्‍या आपने गौर किया है कि अगर कोई आपका व्‍हाट्सऐप अकाउंट हैक कर ले तो क्‍या हो। दरअसल इन दिनों आपके इसी लोकप्रिय व्‍हाट्सऐप अकाउंट के हैक होने की जबरदस्‍त खबर सुनने को मिल रही है। इसके हैकिंग से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाल ही में सामने आईं हैं। आइए देखें क्‍या हैं वो और कैसे आप रख सकते हैं अपने व्‍हाट्सऐप अकाउंट को हैक होने से सुरक्षित।

मिली है ऐसी जानकारी
मिली जानकारी में पता चला है कि आपके व्हाट्सऐप अकाउंट की मदद से आपका बेहद निजी डाटा भी बहुत आसानी के साथ चोरी किया जा सकता है। आपके इस निजी डाटा में आपसे जुड़ी हर तरह की जानकारी हो सकती है। आपका पर्सनल बैंक अकाउंट भी हो सकता है। अब सवाल ये उठता है कि इतनी बड़ी समस्या से कैसे बचा जाए और आखिर कैसे होता है ये सब।
पढ़ें इसे भी : पोस्ट शेयर कराना हो या सोशल मीडिया एकाउंट्स सिंक करना, इन 7 बातों से हमेशा रहें सावधान

दो वायरस फैल रहे हैं तेजी से
जानकारों ने काफी रिसर्च करने के बाद ये पाया है कि इस समय दो वायरस बेहद तेजी के साथ फैल रहे हैं। इन वायरस को लेकर सबसे पहले तो केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने डिफेंस और सिक्योरिटी जवानों को सतर्क किया है। इन वायरस के बारे में बताया गया है कि ये आपकी चैट को हैक करने में सबसे ज्यादा माहिर है। आपकी चैट की मदद से ये आपकी निजी जानकारी समेत बैंक की जानकारियों को भी आसानी से हैक कर सकता है।
पढ़ें इसे भी : व्हॉट्सएप पर इमोजी का करते हैं इस्तेमाल, तो इन 15 शहरों का बताइए नाम


पहुंचा सकते हैं ऐसे नुकसान
याद हो कि 30 दिसंबर को देश के रक्षा एवं सुरक्षा प्रतिष्ठानों को एक एडवायजरी जारी की गई थी। इस एडवायजरी में सबसे प्राथमिकता के साथ सेना के जवानों को अलर्ट किया गया था। उनसे ये बात खुले शब्दों में कही गई थी कि हैकर्स उनके जरिए सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों का फायदा उठा सकते हैं।
पढ़ें इसे भी : ये होंगे साल 2017 के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स
आपको भी बचना होगा ऐसे
ऐसे में उनके लिए ये निर्देश जारी किया गया था कि उनके व्हाट्सऐप अकाउंट पर आने वाले किसी भी तरह के सोर्स पर बिना निश्चित जानकारी के क्लिक न करें। उनका ऐसा करना हैकर्स के लिए सेकेंड्स में जीतना साबित होगा। इसके पीछे कारण ये है कि ये अपरिचित सा लिंक वायरस भी हो सकता है, जिनका इन दोनों हैकर्स की ओर से जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी मदद से वो आपके बैंक अकाउंट, पासवर्ड और उससे जुड़ी अहम जानकारियां को चुरा सकते हैं और उनका फायदा उठा सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma