व्हॉट्सऐप फेसबुक या हाइक कोई भी मैसेजिंग एप जो आप यूज करते हैं कई बार कुछ ऐसे फोटो आ जाते हैं जिससे लोगों के सामने आप को शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसे में अगर कोई घर का सदस्‍य आप को फोन देख ले तो उसके सामने आप की इमेज कुछ खास नहीं बनती है। ऐसे खतरों से निपटने के लिये हम आप को आज कुछ खास टेक टिप्‍स देने जा रहे हैं। जिन्‍हे फॉलो करने के बाद आप किसी के भी सामने शर्मिंदा होने से बच सकते हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें सैटिंग तो नहीं होंगे शर्मिंदा
एंड्रॉयड यूजर्स व्हॉट्सऐप से आने वाली फोटो को गैलरी में सेव होने से रोकना चाहते हैं तो आप को कुछ एप्स का सहारा लेना होगा। प्ले स्टोर पर ऐसी ढेरों एप्स मौजूद हैं। ईएस फाइल एक्स्प्लोरर, टोटल फाइल्ड कमांडर मैनेजर व ऐस्ट्रो फाइल मैनेजर जैसे ऐप्स आप फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स ईएस फाइल एक्सप्लोरर या दूसरे फाइल मैनेजर को डाउनलोड कर लें। ये ऐप इंस्टॉल करने के बाद ईएस फाइल एक्स्प्लोरर पर क्लिक करें। ऐप खोलने पर लेफ्ट की ओर दिखने वाले ब्लू टिक पर क्लिक करें। स्क्रोल डाउन करके होम पर जाएं। अब सामने दिख रहे विकल्प से व्हॉट्सऐप को चुनें। इसमें दिख रहे व्हॉट्सऐप इमेज पर जाएं।

 



इस ऐप के जरिये गैलरी में सेव नहीं होंगी अनचाहे फोटो

व्हॉट्सऐप इमेज पर आपको लेफ्ट में नीचे की ओर फाइल क्रिएट करने का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करें। आप को नोमीडिया नाम से एक फाइल बनानी है। जिसके बाद व्हॉट्सऐप और फेसबुक से आने वाले फोटो गैलरी में दिखना बंद हो जाएंगे। इसी तरह आप कैमरा फोटो, डाउनलोड्स व हाईक से आने वाले फोटो को रोकने के लिये नोमीडिया नाम से फाइल बनाएं। हाइड किए हुए फोटोज को दोबारा गैलरी में पाने के लिए नोमीडिया फाइल को डिलीट कर दें। जिससे आपके फोटो फिर से गैलेरी में दिखने लगेंगे। एप्पल यूजर्स अपने फोन की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर फोटोज पर क्लिक कर व्हॉट्सऐप और फेसबुक के जरिये गैलरी में आने वाली फोटो पर रोक लगा सकते हैं।

 

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra