RANCHI: गुमला जिला से मानव तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए दिन यहां की नाबालिग बच्ची या महिला को महानगरों में ले जाकर बेचने का मामला सामने आ रहा है। ताजा मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक ऐसी ही मासूम को रेस्क्यू किया है, जिसका पिछले डेढ़ सालों से यौन शोषण किया जा रहा था।

सदमे में है बच्ची, चल रहा इलाज

मामले में बताया जा रहा है कि बच्ची की मां ने सीडब्ल्यूसी में शिकायत की थी, जिसके बाद उसकी बेटी को बचाया जा सका। शोषण के कारण पीडि़त बच्ची सदमे में है और वह कुछ बोल भी नहीं पा रही है। फिलहाल बच्ची को गुमला सीडब्ल्यूसी में रखा गया है और उसका इलाज किया जा रहा है।

सीडब्ल्यूसी दिल्ली व शक्ति वाहिनी ने किया रेस्क्यू

इधर, उपायुक्त शशि रंजन कुमार ने पीडि़ता के इलाज के लिए दस हजार रुपए देने का आदेश आईटीडीए के पदाधिकारी को दिया है। सीडब्ल्यूसी गुमला के चेयरमैन शंभू प्रसाद सिंह ने बताया कि सीडब्ल्यूसी दिल्ली और शक्ति वाहिनी द्वारा बच्ची को रेस्क्यू कर गुमला लाया गया है। फिलहाल बच्ची को नारी निकेतन में ही रखा जाएगा, क्योंकि पीडि़ता की स्थिति अभी सही नहीं है। बच्ची के ठीक होने पर उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive