हैदराबाद में महिला डाॅक्टर के दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों के एनकाउंटर से पीड़िता के पिता काफी खुश है। उनका कहना है अब उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।

कानपुर। हैदराबाद में दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पीड़िता के पिता ने खुशी जाहिर की है। एनकाउंटर की खबर आने के बाद पीड़िता के पिता ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मेरी बेटी की मौत को 10 दिन हुए थे। मैं पुलिस और सरकार के काम करने से खुश हूं। अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।'

Father of the woman veterinarian on all 4 accused killed in police encounter: It has been 10 days to the day my daughter died. I express my gratitude towards the police & govt for this. My daughter's soul must be at peace now. #Telangana pic.twitter.com/aJgUDQO1po

— ANI (@ANI) 6 December 2019


लड़कियों ने जताई खुशी
दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर की खबर से पूरे हैदराबाद ही नहीं देशभर से तमाम रिएक्शन आ रहे। एनएनआई ने ऐसा ही लड़कियों को खुशी इजहार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें घटनास्थल के पास हाईवे से एक बस गुजर रही है जिसमें सभी लड़कियां बैठी हैं। इन लड़कियों को जब आरोपियों के एनकाउंटर की खबर मिली तो सभी ने खिड़की से पुलिसवालों की तरफ खुशी का इजहार किया।

#WATCH Hyderabad: Reaction of girl students when news of encounter of the accused in murder and rape of woman veterinarian broke out pic.twitter.com/z238VVDsiC

— ANI (@ANI) 6 December 2019पुलिस एनकाउंटर से खुश निर्भया की मां
दिल्ली निर्भया केस में पीड़िता की मां आशा देवी हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर से खुश हैं। आशा देवी ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मैं इस तरह की सजा से बेहद खुश हूं। पुलिस ने बेहतरीन काम किया और मैं चाहती हूं कि जिन पुलिस वालों ने यह एनकाउंटर किया उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होना चाहिए।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari