इराक में जारी हिंसा को लेकर इस्राइल के राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता की अब इराक कभी एकजुट हो पाएगा.


ओबामा से कही बातइराक में जारी हिंसा को देखते हुए इस्राइल के राष्ट्रपति सिमॉन परेज ने अलर्ट किया है. सिमॉन को नहीं लगता कि ये देश एकजुट रह पाएगा. सिमॉन का कहना है कि सांप्रदायिक दृष्टि से देखें तो इराक के बंट जाने की आशंका है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका के ऑफिशियल दौरे पर पहुंचे सिमॉन परेज ने ये बात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान कही. परेज ने कहा कि उन्हें ये देख कर अच्छा लगेगा की इराक एकजुट हो जाए लेकिन अगर ऐसा होता है तो मुझे आश्चर्य होगा. सिमॉन ने कहा, "इसके लिए इराक की सेना को कड़ा रुख अपनाना होगा ताकि इराक के पक्ष साथ हो सकें लेकिन मुझे नहीं लगता कि इराक की सेना ऐसा कर पाएगी और वहां के तीनों पक्ष इसके लिए सहमत होंगे." कैरी की चिंता
इससे पहले इराक में कई दिनों से जारी हिंसा के चलते अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी इस पर अपनी चिंता जताई थी. कैरी ने कहा था कि इराक में हालातों पर अगर जल्द काबू ना पाया गया तो स्थिती और बुरी हो सकती है. कैरी ने कहा कि इन हालातों के चलते इराक के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं लेकिन आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका उसे पूरा सहयोग देगा. केरी ने राष्ट्रपति नूरी अल मलिकी और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बगदाद में मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद कैरी ने कहा कि इराक जबरदस्त खतरे का सामना कर रहा है और देश के नेताओं को एकजुट होकर  इससे निपटना होगा.

Posted By: Subhesh Sharma