कोरोना संकट को देखते हुए इस साल टी-20 वर्ल्डकप हो पाएगा या नहीं इसको लेकर काफी संदेह है। एक तरफ जहां आईसीसी आकस्मिक योजना पर काम कर रहा। वहीं खिलाड़ियों को अभी भी इसको लेकर संदेह है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी 20 विश्व कप को लेकर आईसीसी भले ही तैयारियों में जुटा हो। मगर कुछ क्रिकेटरों को उम्मीद नहीं है कि यह टूर्नामेंट तय शेड्यूल पर हो पाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के एक अधिकारी ने इसे कहा कि अंतरराष्ट्रीय निकाय और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार कोई बैठक नहीं हुई है। फिलहाल आकस्मिक योजना जारी है। बोर्ड इस टूर्नामेंट को लेकर फिलहाल सकारात्मक है मगर खिलाड़ी नहीं।

क्रिकेटरों को इस टूर्नामेंट पर काफी संदेह

बीते कुछ महीनों की हालत देखते हुए क्रिकेटरों को इस टूर्नामेंट पर काफी संदेह है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने रोहित शर्मा के साथ पिछले सप्ताह एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में बातचीत करते हुए अपने विचार रखे थे। वार्नर का कहना था कि, यहां से आईसीसी विश्व कप का आयोजन मुमकिन नहीं लगता। सभी (16 टीमों) को एक साथ लाना मुश्किल होगा। "ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को भी लगता है कि टूर्नामेंट में देरी हो सकती है।"

दर्शकों के बिना विश्वकप नहीं हो सकता

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन को लगता है कि अगर टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार होता है तो स्थिति एक दु:स्वप्न बन सकती है। "मेरी निजी राय में इसका आयोजन नहीं होना चाहिए।' लिन ने फॉक्स स्पोर्ट्स को बताया था कि, एक देश में कई टीमें इकठ्ठा होंगी। सभी एक होटल में रहेंगी, साथ यात्रा करेंगी तो सोचिए कोरोना संकट के बीच यह कितना खतरनाक हो सकता है।' सिर्फ लिन ही नहीं उनके हमवतन ऑस्ट्रलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी टी-20 विश्वकप को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। मैक्सवेल की मानें तो बिना फैंस के एक बार आईपीएल के बारे में सोच सकते हैं मगर दर्शकों के बिना विश्वकप नहीं हो सकता।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती

मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड को बताया था," विश्व कप का औचित्य साबित करना हमारे लिए कठिन होगा। हम लोगों को मैदान में नहीं उतार सकते। इसलिए मैं निकट भविष्य में इसे होते हुए नहीं देख सकता। हमें हर किसी के स्वास्थ्य की देखभाल करनी होगी।' बीसीसीआई अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि टी-20 विश्वकप के दौरान फैंस को स्टेडियम में इजाजत और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को बनाए रखना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी चिंता का विषय हो सकता है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari