आईआईटी कानपुर में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी प्रोफेसर के शिक्षण कार्य पर रोक लगा दी गई है। ये कार्रवाई आंतरिक जांच कमेटी की सिफारिश पर की गई है। इस बात की जानकारी कानपुर आईआईटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है।

कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर आईआईटी  में हाल ही एक छात्रा के साथ एक प्रोफेसर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मंगलवार को आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया बीते दिनों एक प्रोफेसर द्वारा गलत व्यवहार किए जाने को लेकर एक छात्रा ने कंप्लेन की है। संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को फाॅलो करते हुए कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत जांच शुरू की।

#IITKanpur में विदेशी छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी प्रोफेसर के शिक्षण कार्य पर रोक लगा दी गई है। ये कार्रवाई आंतरिक जांच कमेटी की सिफारिश पर की गई है। बता दें कि यह जानकारी Kanpur IIT के डिप्टी
डायरेक्टर Prof. Manindra Agrawal ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है। pic.twitter.com/u2ScM51TWU

— inextlive (@inextlive) September 10, 2019


आईआईटी कानपुर में गलत व्यवहार को लेकर जीरो टाॅलरेंस की नीति

आंतरिक शिकायत समिति की सिफारिश के तुरंत बाद आरोपी प्रोफेसर को संबंधित शिक्षण कार्य से हटा दिया है। आईआईटी कानपुर में किसी भी गलत व्यवहार को लेकरजीरो टाॅलरेंस की नीति है और आंतरिक शिकायत समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी। आईआईटी ने अपने बयान में शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय बनाए रखने की अपील भी की है। मीडिया सहित सभी से अनुरोध किया है कि शिकायतकर्ता के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक न करें।
kanpur@inext.co.in

 

Posted By: Shweta Mishra