आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन आइएम ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है. यही नहीं अगर आइएम की अकाउंट में दी गई धमकी को सही मानें तो बोधगया के बाद आइएम का अगला टार्गेट मुंबई है. उसने बोधगया ब्लास्ट से एक दिन पहले 6 जुलाई को ही इसका एलान कर दिया था. आतंकी गुट ने अपने अकाउंट पर साफ लिखा है 'हमारा अगला टारगेट मुंबई है. सात दिन बचे हैं. रोक सको तो रोक लो.'


7 जुलाई को बोधगया में ब्लास्टगौरतलब है कि सात जुलाई को बोधगया में हुए ब्लास्ट के कुछ घंटों बाद ही आइएम ने ट्वीट किया कि बोधगया में हुए नौ धमाके हमने ही कराए हैं. अब पुरानी ट्वीट की मानें तो उसका अगला निशाना देश की आर्थिक राजधानी मुंबई है. सूत्रों ने दावा किया है कि ये अकाउंट कनाडा में बनाया गया है. मालूम हो गृह मंत्रालय ने पहले ही आशंका जाहिर की थी कि विस्फोट में आइएम का हाथ हो सकता है.सोनिया और शिंदे करेंगे बोधगया का दौरा


उधर, बृहस्पतिवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे बोध गया का दौरा करेंगे. एनआइए की पांच टीमें धमाकों की जांच कर रही है. बोध गया पुलिस और एनआइए की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस के सहयोग से दो स्थानों पर छापेमारी कर चारों संदिग्धों को गिरफ्त में लिया था, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. लेकिन चारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इसके अलावा संदेह के घेरे में आए विनोद मिस्त्री को अभी क्लीनचिट नहीं दी गई है.सुराग तलाशने की कोशिश

जांच के दौरान मंदिर परिसर के पास उसका पहचान पत्र पाया गया. उसी आधार पर मिस्त्री को बोधगया के बाराचट्टी से गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसी सीसीटीवी फुटेज के जरिये भी सुराग तलाशने की कोशिश में जुटी हुई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh