Varanasi: लोगों को बेहतर मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने की दिशा में बीएचयू की एक और नई पहल. आईएमएस बीएचयू का न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट अब नेट के जरिये लोगों के सिर दर्द का इलाज करेगा. जी हां डिपार्टमेंट की ओर से कपारदर्द डॉट कॉम नाम से एक वेबसाइट की शुरुआत की गयी है.


प्रो। आरजी सिंह ने शुभारंभ  इस पर कोई भी लॉग इन कर अपने सिरदर्द सम्बन्धी प्रॉब्लम बताकर सॉल्यूशन पा सकता है। खास बात यह कि इस वेबसाइट पर हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, तेलगू, कन्नड़, उडिय़ा तथा पंजाबी भाषा के जानकार भी अपनी समस्याएं डाल सकते हैं। www.kapardard.com वेबसाइट का शुभारंभ सोमवार को आईएमएस के डायरेक्टर प्रो। आरजी सिंह ने किया।

48 घंटे में होगा इलाज
इस वेबसाइट पर अपनी प्रॉब्लम बताने के 48 घंटे के अंदर एक्सपर्ट इलाज की व्यवस्था करेंगे। यदि लक्षण किसी गंभीर बीमारी के मिले तो इसकी इंफॉर्मेशन देश के दूसरे एक्सपर्ट डॉक्टर तक पहुंचा दी जायेगी। वेबसाइट के सूत्रधार न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रो। विजय नाथ मिश्रा ने बताया कि फिलहाल हिन्दी और अंग्रेजी में इस वेबसाइट का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को समर्पित इस वेबसाइट को शुरू करने की प्रेरणा बीएचयू वीसी डॉ। लालजी सिंह के द्वारा स्थापित जिनोम फाउंडेशन से मिली। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में सिरदर्द की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसी को रोकने के लिए इस वेबसाइट की शुरुआत की गयी है।

Posted By: Inextlive