हवा में उड़ती हुई कार के घर की छत पर सवार होने की बात सुनकर आप भी हो सकता हैरान हो रहे हों। शायद आपको मजाक लगे लेक‍िन यह सच है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट में एक ऐसा वाकया सामने आया है। खास बात तो यह इस पूरे माजरे की तस्‍वीर भी सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रही है। आइए जानें पूरा मामला...

ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट में नैशनल हाइवे-70 पर एक बलेनो कार को ड्राइवर बंसी लाल चला रहा था। इस दौरान ड्राइवर ने स्टीयरिंग घुमाने की बजाय स्पीड बढ़ा दी थी। ऐसे में कार अचानक से हवा में उछल गई। इसके बाद कार कलाबाजी खाते हुए करीब 12 फीट दूरी पर बने एक मकान की छत पर जा गिरी। इस दौरान मकान की छत पर रखी 500 लीटर पानी की टंकी चूर-चूर हो गई थी। खास बात तो यह है कि कार का ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है बस कार में हल्की-फुल्की टूट-फूट हुई है।
दोनों के बीच समझौता हो गया
वहीं जिस समय कार घर की छत पर गिरी अंदर बैठे लोग सहम गए थे। घर में मौजूद लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर यह क्या हुआ है। उनकी छत पर इतनी धमक किस चीज की हुई। ऐसे में जब वे छत पर पहुंचे तो नजारा देख हैरान हो गए। इसके बाद मकान मालिक ने कार मालिक को अपने नुकसान के बारे में जानकारी दी। इस पर तुरंत दोनों के बीच समझौता हो गया है। इस मामले की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। वहीं इलाके में यह घटना पूरे इलाके में चर्चा में बनी है।

NASA का रोवर मंगल ग्रह पर नए तरीके से करेगा खुदाई, देखिए इसका नया जुगाड़

 

Posted By: Shweta Mishra