सोशल मीडिया पर एलिसा मिलाने की शुरू की गई मुहीम हैशटैग MeToo ने जबरदस्‍त रंग दिखाया और दुनिया भर में महिलाओं ने अपने शोषण की खौफनाक कहानियां शेयर कीं। इसके चलते एक मूवमेंट शुरू हुआ और हैरेसमेंट के शिकार मर्द भी इसका हिस्‍सा बनने लगे। इसके बाद अब एक और पहल शुरू हुई जिसकी सराहना की जानी चाहिए। इस मूवमेंट का नाम है हैशटैग HowIWillChange। जानें क्‍या है ये अभियान और इसका असर।

 

 

ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने शुरू किया मूवमेंट 

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार और स्क्रिप्ट राइटर बेंजामिन लॉ ने #MeToo मूवमेंट से प्रभवित होकर दुनिया भर के मर्दों का आहवन किया है कि अब वो बतायें कि वो इस बुराई के खिलाफ कैसे स्टैंड लेंगे। इसके लिए उन्होंने #HowIWillChange अभियान शुरू किया है। इसकी शुरूआत करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अब हमारी बारी हैं कि हम बतायें आखिर महिलाओं पर अत्याचारों के सिलसिले को जानने के बाद हम कैसे इस परिस्थिति को बदलेंगे। 

 

Guys, it's our turn.
After yesterday's endless #MeToo stories of women being abused, assaulted and harassed, today we say #HowIWillChange.

— Benjamin Law 🌈 (@mrbenjaminlaw) October 16, 2017Good news : आपके PF खाते में हो सकता है 15 परसेंट का इजाफा

 

लोगों ने कुछ ऐसे दिया जवाब

बेंजामिन के सवाल के जवाब में उनके बनाये ट्रेंड पर लोगों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी राय खुल कर जाहिर की। किसी ने कहा कि वो अपने बच्चों को बतायेंगे कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है। 

#HowIWillChange I will keep showing my 3 sons and one grandson how to honor & respect women.
Guys - meaningful change starts in the home.

— Jesse T. Smith (@JSmith4Congress) October 17, 2017 

कुछ ने कहा कि वो जॉब के लिए इंटरव्यू के दौरान पता करेंगे कि उनके कार्यालय में कितनी महिलायें हैं और मर्दों और महिलाओं की सेलरी में कितना और क्यों अंतर है।

#HowIWillChange When I interview for jobs, I will ask how many women executives are in the company, and what the pay gap is.

— Ben Jackson (@DadoftheDecade) October 18, 2017 

ऐसे ही कुछ लोगों ने कहा की अब लिंग भेद वाले कमेंट, महिलाओं पर तंज कसने और महिलाओं का मजाक उड़ाने वाले लोगों का ना साथ देंगे ना ऐसी बातचीत का हिस्सा बनेंगे।

I will call out other men on sexism. I won’t be complacent with the status quo. I won’t allow another man to harass a woman. #HowIWillChange

— RedBeard (@PhilRedbeard) October 18, 2017 

बदल गया बैंक में लेनदेन के नियम, जानें किन चीजों के लिए देनी होगी कैसी आईडी

 

अच्छे की उम्मीद

कहना मुश्किल है कि इससे कितना और कब तक कोई बदलाव आयेगा, पर लोगों के रिस्पांस देख कर अच्छे हालात की उम्मीद की जा सकती है। जिस तरह से लोग इस ट्रैंड को भी फॉलो कर रहे हैं उससे लगता है कि जागरुकता आ रही है। ये एक बेहतर बात है। 

जानें इंटरनेट पर क्यों हिट हो गया 'मर्सल' का GST

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth