भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मोटेरा में खेला जा रहा है। बुधवार को मैच का पहला दिन था। इंग्लिश कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था और पूरी मेहमान टीम स‍िर्फ 112 रन के स्‍कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में दिन के खेल के अंत तक भारत ने भी 99 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मोटेरा में शुरु हो गया। 24 से 28 फरवरी तक चलने वाले तीसरे टेस्ट का पहला दिन बुधवार को खेला गया। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टाॅस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया।इंग्लैंड की पूरी टीम 112 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए। इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं।

भारत के तीन विकेट जल्दी गिरे
पहले दिन के आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की शुरुआत सधी रही। मगर पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल ने काफी धैर्य से पारी बढ़ाई मगर आर्चर की गेंद पर पुल शाॅट के चक्कर में कैच आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। पुजारा को जैक लीच ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा, जो दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले लीच की गेंद पर बोल्ड हो गए।

अर्धशतक लगाकर आउट हुए जैक
इंग्लैंड की तरफ से ओपनर जैक क्राले ने जबरदस्त शुरुआत की थी। जैक ने सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। मगर अक्षर पटेल ने जैक को 53 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। अभी तक इंग्लैंड की तरफ से जैक ने ही अर्धशतक लगाया है।

सस्ते में लौटे जो रूट
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद जो रूट का बल्ला कुछ खास नहीं कर पा रहा। तीसरे टेस्ट में रूट फिर फ्लाॅप रहे। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रूट का शिकार आर अश्विन ने किया, जिन्होंने इंग्लिश कप्तान को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

इंग्लैंड के दो बल्लेबाज जीरो पर लौटे
मोटेरा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। मेहमानों के दो विकेट जल्दी गिर गए और यह दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इंग्लैंड को पहला झटका दो रन पर मिल गया था जब इशांत शर्मा ने डोम सिबली को जीरो रन पर आउट किया। इसके बाद जाॅनी बेयरेस्टो भी खाता नहीं खोल सके और अक्षर पटेल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा और जसप्रीम बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
डोम सिबली, जैक क्राले, जाॅनी बेयरेस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राॅड और जैक लीच।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari