विराट कोहली 144 और दिनेश कार्तिक नाबाद 106 की शानदार इनिंग की मदद से इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले वॉर्म अप मैच में श्रीलंका द्वारा दिए गए 334 रन के टारगेट को पांच विकेट खोकर छह बॉल रहते हासिल कर लिय.


बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांच रन के कुल योग पर शिखर धवन (01) रन आउट हो गए. इसके बाद मुरली विजय (18) और रोहित शर्मा (05) भी जल्दी चलते बने और टीम का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन हो गया. चौथे विकेट के लिए सुरेश रैना (34) ने कोहली का थोड़ा साथ दिया और टीम के स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचाया, लेकिन 110 के स्कोर पर सेनानायके ने रैना को बोल्ड करके टीम को संकट में डाल दिया. कोहली और कार्तिक की सेंचुरी


ऐसे में कोहली और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 23.2 ओवर में 186 रन की साझेदारी करके टीम को जीत की राह पर डाला. कोहली ने 95 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की. कार्तिक ने सेंचुरी लगाने के लिए 79 बॉल खेलीं. कोहली ने अपनी इनिंग में 11 बाउंड्री और तीन सिक्स लगाए, वहीं कार्तिक ने 12 बाउंड्री और दो सिक्स जड़े. लंका ने बजाया डंका

कुशल परेरा और तिलकरत्ने दिलशान ने शानदार हाफ सेंचुरी जमाकर श्रीलंका को तीन विकेट पर 333 रन तक पहुंचाया. दिलशान ने 78 बॉल में नौ बाउंड्री और एक सिक्स की मदद से 84 रन बनाए, जबकि परेरा ने 94 बॉल में सात चौकों और तीन सिक्स के साथ 82 रन जोड़े. दोनों ने 26 ओवर में 160 रन की पार्टनरशिप की.

Posted By: Garima Shukla