भारत से नेपाल को सैन्य सामग्री की आपूर्ति शुरू गोला बारूद की आपूर्ति भी प्रक्रिया में.


चुनाव से पहले काम हो शुरू होने का वादाभारत ने पिछले आठ वर्षों से जारी प्रतिबंध को समाप्त करते हुए नेपाल को सैन्य उपकरणों की आपूर्ति शुरू कर दी है. भारत ने अगले महीने नेपाल में होने वाले चुनाव से पहले आपूर्ति का वादा किया था. नेपाल सेना मुख्यालय के सूत्र ने बुधवार को बताया कि 25 बारूदी सुरंग रोधी वाहनों सहित 360 वाहन पहुंच चुके हैं जबकि हथियार और गोला बारूद की आपूर्ति प्रक्रिया में है और ये भी जल्द ही पहुंच जाएंगे. 62 हजार सैनिक तैनात
2005 में राजा ज्ञानेंद्र द्वारा नेपाल में इमरजेंसी लगाए जाने के बाद भारत ने सैन्य साजो-सामान की आपूर्ति बंद कर दी थी जिसके आठ वर्षों बाद पहली बार सैन्य उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. देश में 19 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सरकार ने 62 हजार सैनिकों की तैनाती का फैसला किया है. इसके लिए उसके सामने सबसे बड़ी दिक्कत सैन्य उपकरणों की कमी है जिसे देखते हुए भारत सैन्य सहायता की बहाली को तैयार हुआ.

Posted By: Subhesh Sharma